लक्ष्मण का खुलासा, 'फ्लॉप होने पर सचिन ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद, फिर वॉर्न की गेंदों की धुनाई करते हुए ठोका तूफानी शतक'

VVS Laxman, Sachin Tendulkar: वीवीएस लक्ष्मण ने 1998 के चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन की दमदार पारी के बारे में याद करते हुए वॉर्न के साथ उनकी भिड़ंत का किस्सा साझा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 29, 2020 14:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देसचिन ने 1998 के चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 रन ठोक डाले थेसचिन पहली पारी में 4 रन बना सके थे, दूसरी पारी में उनके कमाल से भारत 179 रन से जीता था

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने क्रिकेट मैदान पर खेल के दो महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के बीच हुई 'सर्वश्रेष्ठ भिड़ंत' को याद किया। लक्ष्मण ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1998 में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच की यादें साझा कीं।

उस टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में महज 257 रन पर सिमट गई थी और सचिन ने पहली पारी में केवल चार रन ही बना पाए थे।

लक्ष्मण ने याद की सचिन की चेन्नई टेस्ट की धमाकेदार पारी

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' कार्यक्रम में कहा, 'सचिन ने चेन्नई टेस्ट के लिए बहुत अच्छी तैयारी की थी। पहली पारी में वह चार रन पर आउट हो गए थे। उन्होंने पहले एक चौका लगाया और फिर मिड ऑन के ऊपर से टर्न के खिलाफ शॉट लगाने की कोशिश में मार्क टेलर के हाथों कैच आउट हो गए।' 

पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद भावुक हो गए थे सचिन

लक्ष्मण ने कहा, 'मुझे याद है सचिन ने खुद को फिजियो के रूम में बंद कर लिया था और करीब एक घंटे बाद ही वह बाहर आए थे। जब वह बाहर आए तो उनकी आंखें लाल थीं। मुझे लगा कि वह बहुत भावुक हैं क्योंकि वह जिस अंदाज में आउट हुए, उससे वह काफी नाखुश थे।'

भारत की पहली पारी के जवाब में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 328 रन बनाते हुए 71 रन की लीड ले ली थी। लेकिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी करते हुए 418/4 के स्कोर के साथ पारी घोषित की। सचिन ने दूसरी पारी में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 155 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

दूसरी पारी में सचिन ने की थी शेन वॉर्न की धुनाई

लक्ष्मण ने कहा, 'फिर, दूसरी पारी में, सचिन ने जिस तरह से धमाकेदार पारी खेली और शेन वार्न की धुनाई की, जो लेग स्टंप के बाहर गेंदबाजी कर रहे थे। वॉर्न क्रीज की गहराई का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन सचिन मिड ऑफ और मिड-ऑन पर गेंद को हिट करते थे और फिर उन्होंने शतक जमाया।' 

लक्ष्मण ने कहा, 'शेन वॉर्न के साथ उनका मुकाबला मेरे द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ मुकाबलों में से रहा है।'

भारत ने उस टेस्ट में आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 168 रन पर समेटते हुए 179 रन से जोरदार जीत हासिल की थी। 155 रन की दमदार पारी खेलने के लिए सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरवीवीएस लक्ष्मणशेन वॉर्नभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या