महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने खोला राज, क्यों नहीं पहनते थे तूफानी गेंदबाजी के सामने हेलमेट

Vivian Richards: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने एक पॉडकास्ट में शेन वॉटसन से खुलासा किया है कि क्यों अपने करियर के दिनों में वह खतरनाक तेज गेंदबाजी के सामने भी हेलमेट नहीं पहनते थे

By भाषा | Published: April 10, 2020 09:12 AM2020-04-10T09:12:49+5:302020-04-10T09:12:49+5:30

Vivian Richards Reveals Reason Behind Not Wearing Helmet During his Playing days | महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने खोला राज, क्यों नहीं पहनते थे तूफानी गेंदबाजी के सामने हेलमेट

विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि खेल के प्रति उनका जुनून ऐसा था कि मैदान पर मरना भी मंजूर था

googleNewsNext
Highlightsखेल को लेकर मेरे भीतर ऐसा जुनून था कि मुझे मैदान पर मरना भी मंजूर था: विव रिचर्ड्सविव रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट में 8540 रन और 187 वनडे में 6721 रन बनाए

मेलबर्न: दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार विवियन रिचर्ड्स का कहना है कि खेल को लेकर उनका जुनून ऐसा था कि वेस्टइंडीज के लिये खेलते समय उन्हें मैदान पर मरना भी गंवारा था। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर रिचडर्स ने कभी हेलमेट पहनना पसंद नहीं किया।

उन्होंने कहा कि वह हमेशा जोखिम से वाकिफ थे लेकिन भयभीत नहीं थे। उन्होंने एक पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन से कहा,‘‘खेल को लेकर मेरे भीतर ऐसा जुनून था कि मुझे मैदान पर मरना भी मंजूर था।’’

उन्होंने कहा कि वह बेखौफ खेलने वाले दूसरे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते थे। उन्होंने कहा,‘‘मैंने हमेशा उन खिलाड़ियों से प्रेरणा ली है जो निर्भीक होकर खेले। फॉर्मूला वन रेसिंग कार चलाने वालों को देखो, उससे खतरनाक क्या हो सकता है।’ इस पर वॉटसन ने चुटकी ली, ‘‘ 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली गेंद को हेलमेट के बिना खेलना।’’ 

विवियन रिचर्ड्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट में 24 शतकों और 45 अर्धशतकों के साथ 8540 रन और 187 वनडे में 11 शतकों और 45 अर्धशतकों के साथ 6721 रन बनाए।

Open in app