वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को बताया CSK की कप्तानी के लिए एमएस धोनी का आदर्श उत्तराधिकारी

आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह दी गई थी। इस साल वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। हालांकि भारतीय टीम में मिले मौकों को गायकवाड़ भुना नहीं सके और टीम में उनकी जगह फिक्स नहीं हो सकी।

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: April 3, 2023 16:44 IST2023-04-03T16:42:42+5:302023-04-03T16:44:37+5:30

Virender Sehwag told Ruturaj Gaikwad the ideal successor to MS Dhoni for the captaincy of CSK | वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को बताया CSK की कप्तानी के लिए एमएस धोनी का आदर्श उत्तराधिकारी

चेन्नई सुपर किंग्स की रिकॉर्ड शानदार रहा है

Highlightsगायकवाड़ के प्रदर्शन के मुरीद हुए सहवागकहा- सीएसके की कप्तानी के योग्य हकदार हैं गायकवाड़कहा- भारतीय टीम में उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज  रुतुराज गायकवाड़ के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वह सीएसके की कप्तानी संभालने के लिए योग्य हैं। वीरेंद्र सहवाग ने रुतुराज के बारे में ये भी कहा कि इस बल्लेबाज को भारतीय टीम में उतने मौको नहीं दिए गए जितने के वह हकदार थे। सहवाग ने कहा कि ऐसा देख कर वह हैरान थे।

क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा,  "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन के बाद अब अगर रुतुराज आईपीएल में भी ऐसा ही कारवां जारी रखते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में वापस जगह मिल सकती है। यह अर्द्धशतक बनाने के बारे में नहीं है, वह जो करता है उसे शतक में बदल देता है। यही उसे खास बनाता है। जब उन्होंने दो सीजन पहले सीएसके के लिए रन बनाए थे, तब उन्होंने एक शतक भी लगाया था।  मैं हैरान था कि उन्हें भारत के लिए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि जब दूसरों को मौका मिलेगा और वे प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें और इंतजार करना होगा। अगर यह सीजन अच्छा रहा तो उन्हें भारत वापसी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ सकता है। मुझे लगता है कि सीएसके की कप्तानी के लिए रुतुराज गायकवाड़ एमएस धोनी के आदर्श उत्तराधिकारी हैं।"

बता दें कि आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह दी गई थी। इस साल वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। हालांकि भारतीय टीम में मिले मौकों को गायकवाड़ भुना नहीं सके और टीम में उनकी जगह फिक्स नहीं हो सकी। रुतुराज गायकवाड़ दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं और उनकी क्षमता से हर कोई वाकिफ है। 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल- 2023 के पहले मैच में उन्होंने शानदार 92 रनों की पारी खेली थी। आईपीएल में सोमवार, 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने- सामने होंगी।  इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की रिकॉर्ड शानदार रहा है। सीएसके ने चेपॉक में करीब 80 प्रतिशत मैच जीते हैं। धोनी की टीम अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है और अगर रूतुराज का बल्ला एक बार फिर चला तो उसका इंतजार खत्म हो सकता है।

Open in app