वीरेंद्र सहवाग को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प का ट्वीट हो रहा है वायरल, खुद वीरू ने फोटो शेयर कर बताई सच्चाई

डोनाल्ड ट्रम्प का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के स्कूल का जिक्र किया है।

By सुमित राय | Published: February 25, 2020 3:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। वीरेंद्र सहवाग ने डोनाल्ड ट्रम्प के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया।वीरेंद्र सहवाग ने डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट की सच्चाई बताई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने डोनाल्ड ट्रम्प के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग स्कूल के बारे में बताया है।

वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस ट्वीट में लिखा गया है, 'यहां से कुछ दूरी से भारत के झज्जर नामक स्थान पर सबसे अच्छा स्कूल है @सहवाग स्कूल। खेल, शिक्षा और अपने सपने को पूरा करने के यह एक शानदार जगह है।'

इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है और लिखा है, 'हाहाहा! यहां तक कि ट्रम्प जी को भी यह पता है। यह फेस है उससे क्या फर्क पड़ता है, लेकिन जो कहा गया है वह बिल्कुल सच है।'

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर पहुंचे और उनके स्वागत में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अहमदाबाद में दिए भाषण में ट्रम्प ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का नाम लिया था। कोहली और सचिन का नाम लेते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'दुनियाभर के लोग बॉलीवुड की फिल्में देखते हैं। आप महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को चीयर करते हैं जो आपको विशाल बनाता है।'

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागडोनाल्ड ट्रम्पडोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या