विराट कोहली का साथी फिन एलेन कोविड पॉजिटिव, वैक्सीन की दोनों डोज ली, फिर भी कोरोना संक्रमित

इंग्लैंड की नई ‘हंड्रेड’ प्रतियोगिता में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करने वाले एलेन को पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और इंग्लैंड से रवानगी से पहले उनके सभी परीक्षण नेगेटिव आए थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2021 20:31 IST2021-08-24T20:30:51+5:302021-08-24T20:31:57+5:30

Virat Kohli's partner Finn Allen covid positive took both doses of the vaccine Bangladesh Arrival | विराट कोहली का साथी फिन एलेन कोविड पॉजिटिव, वैक्सीन की दोनों डोज ली, फिर भी कोरोना संक्रमित

आकलैंड से सोमवार रात रवाना हुए एलेन के टीम के साथी भी ढाका पहुंच गए हैं और अब अपने कमरे में कम से कम तीन दिन तक अलग थलग रहेंगे।

Highlightsबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलेन का उपचार कर रहे हैं।एलेन इंग्लैंड के हीथ्रो हवाई अड्डे से एमिरेट्स के विमान से यहां पहुंचे थे। न्यूजीलैंड के टीम मैनेजर माइक सेंडल ने कहा है कि वह लगातार एलेन के संपर्क में हैं।

ढाकाः न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन बांग्लादेश पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विराट कोहली की टीम आरसीबी से भी खेलते हैं। इस बार आईपीएल पार्ट-2 दुबई में हो रहा है। 

इंग्लैंड की नई ‘हंड्रेड’ प्रतियोगिता में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करने वाले एलेन को पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और इंग्लैंड से रवानगी से पहले उनके सभी परीक्षण नेगेटिव आए थे। ढाका पहुंचने के 48 घंटे बाद हालांकि उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है। एनजेडसी ने बयान में कहा, ‘‘उसे टीम होटल में पृथकवास पर रखा गया है और जानकारी यह है कि वह हल्के लक्षण अनुभव कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलेन का उपचार कर रहे हैं और एनजेडसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संपर्क में हैं। पृथकवास के दौरान ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम) के डॉक्टर पैट मैकह्यूज उन पर नजर रखेंगे।’’ न्यूजीलैंड की टीम एक सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

उपचार और पृथकवास पूरा करने के बाद लगातार दो दिन कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद ही एलेन को दोबारा टीम से जुड़ने की स्वीकृति होगी। न्यूजीलैंड के टीम मैनेजर माइक सेंडल ने कहा है कि वह लगातार एलेन के संपर्क में हैं। एलेन इंग्लैंड के हीथ्रो हवाई अड्डे से एमिरेट्स के विमान से यहां पहुंचे थे।

टीम अधिकारियों ने एयरलाइन के अलावा न्यूजीलैंड में उनके परिवार को उनके परीक्षण के नतीजे की जानकारी दे दी है। आकलैंड से सोमवार रात रवाना हुए एलेन के टीम के साथी भी ढाका पहुंच गए हैं और अब अपने कमरे में कम से कम तीन दिन तक अलग थलग रहेंगे। एनजेडसी ने कहा, ‘‘टीम में एलेन की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जाए या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है।’’ 

Open in app