हाल ही में अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ऑफ द फील्ड उनके मजाकिया स्वभाव के लिए भी जाना जाता है। कोहली ने एक बार अपने इसी अंदाज का परिचय देते हुए साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा की बधाई का बहुत ही फनी अंदाज में जवाब दिया, जो सोशल मीडिया में तहलका मचा रहा है।
11 दिसंबर को कोहली की शादी के बाद रोहित शर्मा ने ट्विटर पर अपने कप्तान को शादी की बधाई देते हुए लिखा था, 'आप दोनों को बधाई! विराट कोहली, मैं आपके साथ हस्बैंड हैंडबुक शेयर करूंगा। अनुष्का शर्मा अपना सरनेम बनाए रखिए।'
रोहित के इस ट्वीट का जवाब कोहली ने एक हफ्ते बाद दिया और लिखा, 'हाहाहा शुक्रिया रोहित, और कृपया डबल सेंचुरी की हैंडबुक भी शेयर कीजिए।'
कोहली का इशारा श्रीलंका के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा द्वारा मोहाली में लगाए गए दोहरे शतक की तरफ था। रोहित की कप्तानी में भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से मात दी। मोहाली में दोहरा शतक जड़ते हुए रोहित वनडे में 3 दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए। किसी और बल्लेबाज ने वनडे में दो दोहरे शतक भी नहीं लगाए हैं। विराट कोहली अब तक वनडे में एक भी डबल सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं।
कोहली ने अपने मजाकिया ट्वीट में रोहित के इसी दोहरे शतक का जिक्र किया है। कोहली के साथ ही अनुष्का ने भी रोहित के ट्वीट का जवाब दिया और उनके दोहरे शतक के लिए उन्हें बधाई दी। अनुष्का ने लिखा, 'हाहाहा शुक्रिया रोहित! आपकी शानदार पारी पर बधाई।'
कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित वनडे के बाद अब 20 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।