मोहम्मद शमी के बर्थडे पर विराट कोहली का संदेश, 'मेहनत और बॉलिंग दोनों करते रहो दबा के'

Mohammed Shami 30th Birthday: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं, कप्तान विराट कोहली ने खास अंदाज में दी बधाई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 3, 2020 13:28 IST2020-09-03T13:28:51+5:302020-09-03T13:28:51+5:30

Virat Kohli wishes on Mohammed Shami 30th Birthday | मोहम्मद शमी के बर्थडे पर विराट कोहली का संदेश, 'मेहनत और बॉलिंग दोनों करते रहो दबा के'

विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को 30वें बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश (Twitter)

Highlightsमोहम्मद शमी के 30वें बर्थडे पर कोहली ने दिया मेहनत और बॉलिंग करते रहने का संदेशमोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक 49 टेस्ट में 180, 77 वनडे में 144 विकेट लिए हैं

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी गुरुवार (3 सितंबर) को 30 साल के हो गए। शमी के बर्थडे के अवसर पर उन्हें चारों तरफ से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अल्मोड़ा में हुआ था।

शमी आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, वह इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं। 

विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को बर्थडे पर किया विश

शमी को बर्थडे विश करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, 'हैपी बर्थडे मोहम्मद शमी। मेहनत और बॉलिंग दोनों करते रहो दबा के।'

बीसीसीआई ने शमी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में लिए गए 35/5 के स्पैल का वीडियो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है।

आईसीसी ने भी शमी के 30वें जन्मदिन पर उन्हें विश किया है।

शमी किसी टेस्ट की चौथी पारी में पांच विकेट लेने वाले केवल पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनके अलावा करसन घावरी, कपिल देव, मदन लाल और जवागल श्रीनाथ ने ही ये कमाल किया है। 

शमी साथ ही 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भी रहे हैं। शमी ने अब तक 49 टेस्ट में 180 और 77 वनडे में 144 विकेट लिए हैं।

Open in app