2017 में पूरे साल अपनी धरती पर जोरदार प्रदर्शन के बाद अब इंडिया को 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में अपने 56 दिन के दौरे की शुरुआत करनी है। इस दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। महान लेग स्पिनर रहे बिशन सिंह बेदी का मानना है कि कोहली की बैटिंग और कप्तानी की असली टेस्ट होना अभी बाकी है और आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोहली का असली इम्तिहान होगा।
बेदी ने कोहली की कामयाबी की तुलना स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से की। बेदी ने सिंधु की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने दुनिया के टॉप खिलाड़ियों के खिलाफ सफलता हासिल की है और अब कोहली को ऐसी सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। बेदी ने कहा कि कोहली की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर असली परीक्षा होगी।
बेदी ने कहा, 'वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराती रही हैं, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका में कोहली का मुकाबला दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से होगा। दक्षिण अफ्रीका दौरा कोहली का इम्तिहान होगा।'
भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और पिछले 25 सालों में वह दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ दो टेस्ट मैच जीत पाया है। अफ्रीकी धरती पर उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवाना रहा है।
कोहली के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम इंडिया गुरुवार को केपटाउन पहुंच गई, जहां उसे 5 जनवरी से तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलना है। टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 5 जनवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा।