पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा है कि विराट कोहली आने वाले वर्षों में बैटिंग के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वकार ने कहा कि खेल के प्रति विराट के जुनून और उनकी फिटनेस को देखते हुए लगता है वह क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड तोड़ना उनकी किस्मत में लिखा है।
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाजों में शुमार वकार ने कहा, 'जिस तरह से वह अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं और अपने खेल का लुत्फ उठाते हुए अपनी प्रतिभा पर फोकस करते हैं, मेरे ख्याल से वह आने वाले वर्षों में बैटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे।'
पिछले साल पाकिस्तान के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने वाले वकार ने कहा कि कोहली समकालीन क्रिकेट के बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज रहे हैं। इस युग के बेस्ट बल्लेबाज के बारे में पूछे जाने पर वकार ने कहा कि हालांकि पिछले एक दशक के दौरान क्रिकेट काफी बदल गई है लेकिन फिर भी वह फिटनेस के प्रति समर्पण और अपनी बैटिंग स्किल में सुधार के लिए कोहली को पहले नंबर पर रखेंगे।
'लारा से बेहतर बल्लेबाज थे सचिन'
वकार से समय के दो महान बल्लेबाजों सचिन और लारा की तुलना पर उन्होंने सचिन को पहले नंबर पर रखा। वकार ने कहा, 'मैंने सचिन के खिलाफ काफी खेला और उन्होंने हमारे खिलाफ अपना डेब्यू किया था। समय बीतने के साथ मैंने उन्हें पूरी तरह प्रोफेशनल बनते हुए देखा था और मैंने उनके जितना समर्पित क्रिकेटर नहीं देखा। मैंने जिन्हें गेंदबाजी की उनमें वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे और उन्हें गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था।'
वकार ने कहा कि कप्तानी और कोचिंग के दौरान उन्होंने कभी भी अनुशासन से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जब तक आप क्रिकेट के मामले में अनुशासित नहीं है तब तक आपके टैलेंट का आपकी टीम के लिए कोई मतलब नहीं है।'