VIDEO: हवा में सुपरमैन की तरह उड़कर विराट कोहली ने पकड़ा गजब का कैच, बल्लेबाज सहित गेंदबाज भी हैरान

बल्लेबाजी और कप्तानी के अलावा फील्डिंग से भी कई बार विराट कोहली ने टीम के लिए अहम कैच पकड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में कोहली के एक कैच ने सभी का दिल जीत लिया।

By अमित कुमार | Updated: December 18, 2020 15:22 IST2020-12-18T15:03:49+5:302020-12-18T15:22:34+5:30

Virat Kohli takes a stunning diving catch against australia video goes viral | VIDEO: हवा में सुपरमैन की तरह उड़कर विराट कोहली ने पकड़ा गजब का कैच, बल्लेबाज सहित गेंदबाज भी हैरान

विराट कोहली। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsपहले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली ने खुद टीम के सामने शानदार फील्डिंग का उदाहरण सेट किया।कोहली ने हवा में छलांग लगाकर कमाल का कैच लपका। कोहली का कैच इतना शानदार था कि बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए यकीन करना मुश्किल हो गया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिटनेस के मामले में कई आगे हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दिया है और आज वह भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां पहले टेस्ट में कैच टपका रहे थे। वहीं कोहली मैदान पर सुपरमैन बनकर कैच पकड़ सभी को हैरान कर दिया। 

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कैमरन ग्रीन को कोहली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ग्रीन ने शुरू में अश्विन का संभलकर सामना किया, लेकिन एक गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की। जिसके बाद प्वॉइंट पर खड़े कोहली ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ लिया। कोहली के इस कैच को देख ग्रीन के साथ-साथ अश्विन भी हैरान रह गए। 

बाकी खिलाड़ियों ने फील्डिंग में किया निराश

भारतीय फील्डरों ने इस दौरान काफी निराश किया। मैच के दौरान मार्नस लाबुशेन को तीन जीवनदान दिए गए जो भारत की परेशानियों को बढ़ा सकती है। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने लाबुशेन का आसान सा कैच टपका दिया। पृथ्वी शॉ के पास इस कैच को पकड़ने के लिए काफी समय था। लेकिन उन्होंने इस आसान से कैच को छड़ दिया। पृथ्वी शॉ की इस गलती पर कप्तान विराट कोहली निराश नजर आए। कोहली मैदान पर बेहद गुस्से में नजर आए और उन्होंने पृथ्वी की तरफ नाखुश होकर देखा। 


 

Open in app