IPL 2019: विराट कोहली ने फिर सुरेश रैना को छोड़ा पीछे, बने आईपीएल के सबसे सफल क्रिकेटर

विराट ने इस मैच के दौरान सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए खास उपलब्धि हासिल की और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

By सुमित राय | Updated: April 5, 2019 22:09 IST

Open in App

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 17वें मुकाबले में अपनी टीम के लिए एक बार फिर अहम किरदार अदा किया और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। विराट ने इस मैच के दौरान सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए खास उपलब्धि हासिल की और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

कोलकाता के खिलाफ 61वां रन बनाने के साथ ही कोहली ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट कोहली अब आईपीएल में 168 मैचों में 38.13 की औसत से 5110 रन बना चुके थे। इसके बाद सुरेश रैना का नंबर है, जिन्होंने 180 मैचों में 34.13 की औसत से 5086 रन बनाए हैं।

टी20 क्रिकेट में पूरा किया 8000 रन

आईपीएल के सबसे सफल बनने के साथ ही टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली से पहले भारतीयों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा टी20 में क्रिस गेल (12457), ब्रैंडन मैकुलम (9922), कीरोन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701) और डेविड वार्नर (8375)  आठ हजार रन बना चुके हैं।

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में साल 2007 में डेब्यू किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किए। वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

 

टॅग्स :विराट कोहलीसुरेश रैनाक्रिकेट रिकॉर्डरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या