Video: हरभजन सिंह के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते दिखे कोहली, कुछ ऐसा रहा भज्जी का रिएक्शन

विराट कोहली वॉर्म अप के दौरान हरभजन सिंह के गेंदबाजी ऐक्शन की नकल कर रहे थे।

By सुमित राय | Updated: January 8, 2020 12:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोहली स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के गेंदबाजी एक्शन की नजर करते दिखे।विराट कोहली के एक्शन को देखकर भज्जी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के गेंदबाजी एक्शन की नजर करते दिखे, जिसे देखकर भज्जी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। कोहली के इस एक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर से होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच से पहले विराट कोहली वॉर्म अप के दौरान हरभजन सिंह के गेंदबाजी ऐक्शन की नकल कर रहे थे। कोहली की नकल का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर श्रीलंका को 142 रनों पर रोक दिया। भारत की ओर से नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो और शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 143 के लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से कोहली के नाबाद 30 रन अलावा केएल राहुल ने 32 गेंदों में 45 और श्रेयस अय्यर ने 26 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया।

टॅग्स :विराट कोहलीहरभजन सिंहभारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या