'विराट कोहली और टीम इंडिया खाए कड़कनाथ चिकन', इस राज्य के वैज्ञानिकों ने की BCCI से खास अपील

Virat Kohli: मध्य प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्र ने बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को कड़कनाथ चिकन खाना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 3, 2019 13:09 IST2019-01-03T13:06:42+5:302019-01-03T13:09:23+5:30

Virat Kohli should Eat Kadaknath Chicken, MP Krishi Vigyan Kendra Request To BCCI | 'विराट कोहली और टीम इंडिया खाए कड़कनाथ चिकन', इस राज्य के वैज्ञानिकों ने की BCCI से खास अपील

विराट कोहली को दी गई कड़कनाथ चिकन खाने की सलाह

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने डायट को लेकर काफी सजग रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली के खाने की प्लेट में क्या हो इसे लेकर एक मजेदार सलाह दी गई है। मध्य प्रदेश के झाबुआ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने बीसीसीआई को लिखे खत में निवेदन किया है कि कोहली और टीम इंडिया को ग्रिल्ड चिकन के बजाय 'कड़कनाथ चिकन' खाना चाहिए। 

इसके पीछे कृषि विज्ञान केंद्र ने ये तर्क दिया है कि कड़कनाथ चिकन में कोलेस्ट्रॉल और फैट कम होता है और प्रोटीन और आयरन की मात्रा ज्यादा होती है। 

बीसीसीआई को लिखे खत में कृषि विज्ञान केंद्र ने सलाह दी है, 'कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ (कड़कनाथ रिसर्च सेंटर) चाहता है कि विराट कोहली और बीसीसीआई को सलाह देना चाहता है कि झाबुआ का कड़कनाथ चिकन कोलेस्ट्रॉल और फैट में कम और प्रोटीन और आयरन तत्वों में उच्च होता है। इसकी पुष्टि नेशनल रिसर्च सेंटर, हैदराबाद ने की है। इससे आप और आपकी टीम अपने चिकन की जरूरतों को कड़कनाथ चिकन से पूरा कर सकते हैं।'

पिछले साल गौरव कपूर के यूट्यूब शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में विराट कोहली ने खुलासा किया था कि वह अपने लंच में ग्रिल्ड चिकन और मसले हुए आलू लेना पसंद करते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र को कोहली को कड़कनाथ चिकन खाने की सलाह देने का विचार वहीं से आया होगा।


विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। कोहली के पास सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला भारतीय कप्तान बनने का मौका है। 

Open in app