वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की टीम इंडिया को सलाह, कोहली को लेकर कही ये बात

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा है कि समय आ गया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्व कप तक आराम दिया जाए।

By भाषा | Updated: April 8, 2019 21:13 IST2019-04-08T21:13:04+5:302019-04-08T21:13:04+5:30

Virat Kohli should be given some time off, says Michael Vaughan | वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की टीम इंडिया को सलाह, कोहली को लेकर कही ये बात

वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की टीम इंडिया को सलाह, कोहली को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली, आठ अप्रैल। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा है कि समय आ गया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्व कप तक आराम दिया जाए जिनकी टीम मौजूदा आईपीएल में अब तक अपने सभी छह मैच गंवा चुकी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एकमात्र टीम है जो मौजूदा आईपीएल में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। टीम लगातार छह मैच गंवा चुकी है और नॉकआउट में जगह बनाने के लिए अब उसे करिश्मे की जरूरत है। प्ले ऑफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए आरसीबी को अब अपने बाकी बचे सभी आठ मैच जीतने होंगे।

माइकल वान का मानना है कि बड़ी प्रतियोगिता से पहले कोहली को ब्रेक देना अच्छा फैसला होगा। वान ने ट्वीट किया, ‘‘भारत अगर समझदार है तो वे अब विराट कोहली को विश्व कप तक आराम देंगे। बड़ी प्रतियोगिता से पहले उसे कुछ समय का ब्रेक दीजिए।’’

इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान 15 अप्रैल को करने का निर्णय लिया है। टीम की घोषणा इस दिन मुंबई में की जाएगी। भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम अपने मैच 5 जून (दक्षिण अफ्रीका), 9 जून (ऑस्ट्रेलिया), 13 जून (न्यूजीलैंड), 16 जून (पाकिस्तान), 22 जून (अफगानिस्तान), 27 जून (वेस्टइंडीज), 30 जून (इंग्लैंड), 2 जुलाई (बांग्लादेश) और 6 जुलाई (श्रीलंका) के खिलाफ खेलेगी।

Open in app