Highlightsफोटो में एक स्कूटी पर विराट और अनुष्का बैठे हैं, जबकि दूसरी स्कूटी पर शिखर अपनी पत्नी आयशा और बेटे के साथ दिख रहे हैं।इस फोटो को शिखर धवन ने विराट अनुष्का की शादी के बाद 12 दिसंबर 2017 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं। 12 मार्च से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और कोहली की कप्तानी में शिखर धवन और हार्दिक पंड्या की वापसी हो रही है।
इस बीच विराट कोहली की अनुष्का शर्मा और शिखर धवन के साथ एक पुरानी फोटो वायरल हो रही, जिसमें सभी को स्कूटी पर देखा जा सकता है। फोटो में एक स्कूटी पर विराट और अनुष्का बैठे हैं, जबकि दूसरी स्कूटी पर शिखर अपनी अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी और बेटे के साथ दिख रहे हैं।
बता दें कि यह फोटो साल 2017 की है, जब विराट कोहली और शिखर धवन फैमिली के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने गए थे। इस फोटो को शिखर धवन ने विराट अनुष्का की शादी के बाद 12 दिसंबर 2017 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। बता दें कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी।
बता दें कि विराट कोहली और शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में बिजी है। वहीं अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और आखिरी बार वह फिल्म जीरो में नजर आई थीं। हालांकि कहा जा रहा है कि वह भारतीय महिला क्रिकेट झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं, जिसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं और हाल ही में वह टीम इंडिया की जर्सी में झूलन के साथ क्रिकेट ग्राउंड में भी नजर आई थीं।