T20 World Cup में मौका गंवाना नहीं चाहता भारत, कोहली बोले- वेस्टइंडीज दौरे के साथ तैयारियां शुरू

वेस्टइंडीज दौरे पर मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी की है, जबकि राहुल चाहर और नवदीप सैनी भारत के लिये पर्दापण करने को तैयार हैं।

By भाषा | Updated: August 3, 2019 16:23 IST2019-08-03T16:23:07+5:302019-08-03T16:23:07+5:30

Virat Kohli shifts his focus to T20 World Cup | T20 World Cup में मौका गंवाना नहीं चाहता भारत, कोहली बोले- वेस्टइंडीज दौरे के साथ तैयारियां शुरू

T20 World Cup में मौका गंवाना नहीं चाहता भारत, कोहली बोले- वेस्टइंडीज दौरे के साथ तैयारियां शुरू

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की तैयारियां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला से शुरू हो जाएंगी। कोहली ने शनिवार को श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले कहा, ‘‘हां, टी20 विश्व कप के लिए हमारी तैयारी शुरू हो गई हैं। हम इससे पहले 25-26 मैच और खेलने हैं और हमें परिस्थितियों के आधार पर अपने सर्वश्रेष्ठ 11 और सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी ढूंढने हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं के लिए अपना स्थान पक्का करने का यह अच्छा मौका है। ’’

वेस्टइंडीज दौरे पर मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी की है, जबकि राहुल चाहर और नवदीप सैनी भारत के लिये पर्दापण करने को तैयार हैं। टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जायेगा। पिछला चरण भारत में आयोजित किया गया था, जिसमें मेजबान टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

भारत को सितंबर में दक्षिण अफ्रीका से, नवंबर में बांग्लादेश से, दिसंबर में वेस्टइंडीज से और घरेलू सरजमीं पर जनवरी 2020 में जिम्बाब्वे से तीन मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

Open in app