बचपन में इतने क्यूट दिखते थे विराट कोहली, रक्षाबंधन पर शेयर की बहन के साथ फोटो

इंग्लैंड में होने के बावजूद विराट कोहली ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को याद किया और अपने बचपन की फोटो शेयर की।

By सुमित राय | Published: August 27, 2018 09:31 AM2018-08-27T09:31:01+5:302018-08-27T09:31:01+5:30

Virat Kohli shared cute picture with sister and with Rakshabandhan | बचपन में इतने क्यूट दिखते थे विराट कोहली, रक्षाबंधन पर शेयर की बहन के साथ फोटो

फोटो में विराट कोहली के साथ उनकी दीदी भावना और उनकी मां नजर आ रही हैं।

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 अगस्त। जब पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा था, तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन इंग्लैंड में होने के बावजूद विराट कोहली ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को याद किया और अपने बचपन की फोटो शेयर की।

फोटो में विराट कोहली काफी क्यूट नजर आ रहे हैं और उनके साथ उनकी दीदी व मां भी हैं। इस फोटो के साथ विराट कोहली ने अपनी दीदी को याद करते हुए पूरे देश को एक इमोशनल मैसेज के जरिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। कोहली ने फोटो के साथ लिखा, 'भावना दीदी के साथ पुरानी फोटो और पुरानी यादें। दुनिया भर में भाई-बहनों को हैप्पी राखी।'


बता दें कि विराट कोहली की बहन का नाम भावना है। भावना विराट की बड़ी बहन हैं। साल 2002 में कोहली की बहन भावना की शादी संजय ढींगरा से हुई थी। संजय एक बिजनेसमैन हैं और दोनों के 2 बच्चे भी हैं।

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 30 अगस्त से साउथेम्प्टन में चौथा टेस्ट मैच खेलना है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने शुरुआती दो टेस्ट हारने के बाद तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और इंग्लैंड को ट्रेंटब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों से मात दी। इसी के साथ भारती टीम ने पांच मैचों की सीरीज को जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा।

अन्य क्रिकेटर्स ने ऐसे मनाई राखी

रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट में लिखा, 'रक्षा बंधन जैसे शानदार त्योहार को मनाते हुए। अपनी प्यारी बहनों अंजू जी और मंजू जी के साथ मैं गंजू जी। आप सबको रक्षाबंधन की बधाई।'


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए एक वीडियो शेयर किया और अपने ट्वीट में लिखा, 'यादें हमेशा साथ रहेंगी और प्यार का बंधन हमेशा मजबूत और मजबूत होता जाएगा, हैपी रक्षाबंधन ताई।'






बता दें कि दुनिया भर में 26 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया गया।

Open in app