कोहली और रवींद्र जडेजा में से कौन है टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर? विराट ने शानदार जवाब देकर कहा, 'बहस खत्म'

Virat Kohli or Ravindra Jadeja: ये पूछे जाने पर कि कोहली और रवींद्र जडेजा में कौन टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर कौन है, विराट ने दिया शानदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 15, 2020 16:57 IST2020-05-15T16:51:45+5:302020-05-15T16:57:08+5:30

Virat Kohli rates Ravindra Jadeja higher than him in India's best fielder debate | कोहली और रवींद्र जडेजा में से कौन है टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर? विराट ने शानदार जवाब देकर कहा, 'बहस खत्म'

विराट ने बताया उनमें और रवींद्र जडेजा में से कौन है बेहतर फील्डर (BCCI)

Highlightsविराट कोहली और रवींद्र जडेजा में कौन बेहतर फील्डर है? इस सवाल का जवाब खुद विराट ने दियाकोहली अक्सर रवींद्र जडेजा के शानदार फील्डिंग कौशल की तारीफ करते रहे हैं

अक्सर तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के फील्डिंग स्तर को सुधारने का श्रेय कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी को दिया जाता है। भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर से पूछने पर वह कहेंगे कि धोनी, कोहली, युवराज सिंह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने ही टीम इंडिया का फील्डिंग स्तर ऊंचा उठाया है। 

श्रीधर के अनुसार जडेजा वर्तमान टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं और गुरुवार को खुद कप्तान विराट कोहली ने शानदार जवाब से बहस को खत्म कर दिया कि भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ फील्डर कौन है। 

कोहली ने बताया उनमें और जडेजा में से कौन है बेहतर फील्डर

विराट ने ये जवाब स्टारस्पोर्ट्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा क्रिकेट फैंस से कोहली और रवींद्र जडेजा में से बेस्ट फील्डर चुनने के लिए कहने के बाद दिया। 

स्टार ने फैंस से पूछा, 'अगर आपको अपनी जिंदगी बचाने के लिए स्टंप पर निशाना लगाने के लिए एक ही शॉट होता तो आप थ्रो के लिए किसे चुनते, जड्डू या विराट।'

इसके जवाब में कोहली ने लिखा, 'जडेजा हर बार, बहस खत्म।'

कोहली ने जडेजा को बताया खुद से बेहतर फील्डर (Instagram)
कोहली ने जडेजा को बताया खुद से बेहतर फील्डर (Instagram)

जडेजा न केवल एक शानदार ऑलराउंडर हैं बल्कि खिलाड़ियों को रन आउट करने के मामले में उनके दमदार थ्रो का भी जवाब नहीं हैं। 

पिछले साल कोहली ने स्वीकार किया था कि वह टीम इंडिया में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी नहीं हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट जीतने के बाद कोहली ने ट्विटर पर जडेजा और ऋषभ पंत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। कोहली ने लिखा था, 'ग्रुप कंडिशनिंग सेशन पंसद हैं। और जब ग्रुप में जड्डू हों, तो उन्हें पीछे छोड़ना लगभग असंभव है।'

इस तस्वीर में ट्रेनिंग के दौरान जडेजा कोहली और पंत से आगे नजर आ रहे हैं।

Open in app