Ind vs Aus: कोहली ने किया वादा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं लांघेंगे सीमा, लेकिन करेंगे ये काम

भारतीय कप्तान विराट कोहली को यकीन है कि भारत या ऑस्ट्रेलिया मैदान पर बर्ताव के मामले में इस बार ‘सीमा नहीं लांघेंगे’।

By भाषा | Published: December 5, 2018 03:22 PM2018-12-05T15:22:10+5:302018-12-05T15:22:10+5:30

virat kohli promised not to cross boundary, but series should be interesting | Ind vs Aus: कोहली ने किया वादा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं लांघेंगे सीमा, लेकिन करेंगे ये काम

Ind vs Aus: कोहली ने किया वादा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं लांघेंगे सीमा, लेकिन करेंगे ये काम

googleNewsNext

एडीलेड, पांच दिसंबर।विराट कोहली को यकीन है कि भारत या ऑस्ट्रेलिया मैदान पर बर्ताव के मामले में इस बार ‘सीमा नहीं लांघेंगे’ लेकिन यह भी कहा कि वह यह नहीं चाहते कि खिलाड़ी जज्बात के बिना मैदान पर उतरें।

कोहली ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि अतीत में जो हुआ, वह फिर होगा जब दोनों टीमों ने सीमा लांघी थी। यह प्रतिस्पर्धी खेल है और आखिर में यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है। हम यह भी नहीं चाहते कि खिलाड़ी बस आयें, गेंदबाजी करें और चले जाए।’’

भारतीय कप्तान ने संकेत दिया कि आचार संहिता का उल्लंघन किए बिना नोक झोंक हो सकती है। उन्होंने कहा,‘‘कई बार ऐसे मौके होंगे जब बल्लेबाज दबाव में होंगे। उस समय सीमा भले ही पार नहीं हो, लेकिन उसके बिना भी नोकझोंक हो सकती है। यह होगा लेकिन उस स्तर पर नहीं जैसे पहले होता रहा है।’’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद निष्पक्ष समीक्षा कराई थी और ऑस्ट्रेलियाई टीमें अपने बर्ताव में सुधार करने में लगी हैं। यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम नकारात्मक सोच के साथ उतरेगी, उन्होंने नहीं में जवाब दिया।

उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि इस तरह के वाकये के बाद कोई टीम पूरी तरह से नकारात्मक होकर खेलेगी। श्रृंखला प्रतिस्पर्धी होगी। यदि हालात आपके अनुरूप है और सामने अहम खिलाड़ी है तो आप उसे आउट करने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे में भाव भंगिमा या भाषा पर इसका असर दिख सकता है।’’

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि दोनों टीमों में इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी है कि अपने खेल के आधार पर ही जीत सकते हैं, इसकी जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Open in app