IND vs NZ: ऑकलैंड पहुंची टीम इंडिया, श्रेयस-शार्दुल संग कोहली ने शेयर की तस्वीर

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ऑकलैंड पहुंच गये।’’

By भाषा | Updated: January 21, 2020 20:50 IST

Open in App

भारतीय टीम मंगलवार को छह सप्ताह के न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंची जहां शुक्रवार को पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टी20 श्रृंखला के अलावा भारतीय टीम तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। ये टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ऑकलैंड पहुंच गये।’’

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर यहां ऊंचे मनोबल के साथ पहुंची है। टीम ने पिछले साल सीमित ओवरों के श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था जहां उसे एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 की जीत मिली थी जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीशार्दुल ठाकुर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या