अकेले कोहली ने ठोक दिए इतने शतक, जितने पूरी पाकिस्तान की टीम भी ना बना सकी

विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 10, 2019 7:46 AM

Open in App

क्रिकेट जगत में 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली वनडे करियर में 41 शतक लगा चुके हैं। कोहली फिलहाल सचिन तेंदुलकर (47) से 6 कदम दूर हैं। इस वक्त टीम इंडिया के कप्तान कोहली पीक पर हैं। साल 2017 से लेकर अब तक उन्होंने अकेले ही 15 वनडे शतक लगा दिए हैं। बात अगर टीमों की करें, तो साउथ अफ्रीका की ओर से इस दौरान कुल 15 सेंचुरी लगी है। अकेले विराट सेंचुरी के मामले में पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की पूरी टीम से काफी आगे हैं।

2017 से लेकर अब तक वनडे शतक:

विराट कोहली - 15साउथ अफ्रीका - 15पाकिस्तान - 14बांग्लादेश - 13वेस्टइंडीज - 12श्रीलंका - 10

2017 से लेकर अब तक विराट कोहली 25 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। मतलब पाकिस्तान की पूरी टीम से भी 1 सेंचुरी ज्यादा।

2017 से लेकर अब तक अंतर्राष्ट्रीय मैचों शतक:विराट कोहली - 25पाकिस्तान - 24

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर: विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 225 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 37 बार नाबाद रहते हुए विराट 10816 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 41 सेंचुरी और 49 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 67 मुकाबलों में 20 अर्धशतक की मदद से 2263 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्डबीसीसीआईआईसीसीपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या