कोहली पर स्टीव वॉ का बयान, 'विराट को उत्साह और भावनाओं पर काबू पाने में वक्त लगेगा'

Virat Kohli: स्टीव वॉ ने कहा है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 27, 2018 16:33 IST2018-02-27T16:16:08+5:302018-02-27T16:33:04+5:30

Virat Kohli needs some time to rope in his excitement and emotions, says Steve Waugh | कोहली पर स्टीव वॉ का बयान, 'विराट को उत्साह और भावनाओं पर काबू पाने में वक्त लगेगा'

विराट कोहली

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तानी से टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज में जोरदार जीत दिलाई। कोहली की बल्लेबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि कोहली को अपने उत्साह और भावनाओं पर काबू पाने के लिए कुछ समय की जरूरत है। वॉ ने कहा कि कोहली दक्षिण अफ्रीका में कई बार ज्यादा आक्रामक हो गए थे। वॉ ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनके मन में कोहली के लिए बहुत सम्मान है।

भारत ने कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए वनडे सीरीज 5-1 से और टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। कोहली ने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया और टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में मिलाकर 871 रन बनाते हुए प्रेरणा बनकर कप्तानी की।

लॉरियल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में हिस्सा ले रहे स्टीव वॉ ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर वह (कोहली) अब भी सीख रहे हैं और अपने उत्साह और भावनाओं पर काबू पाने के लिए उन्हें कुछ समय की जरूरत है लेकिन वह इसी तरह से खेलते हैं।' वॉ ने कहा, 'मैंने उन्हें दक्षिण अफ्रीका में देखा और मुझे लगता है कि वह थोड़ा ज्यादा आक्रामक थे। लेकिन एक कप्तान के लिए ये सीखने वाली चीज है।'

वॉ ने कहा, 'मेरे ख्याल से उन्हें ये समझने की जरूरत है कि उनकी टीम का हर खिलाड़ी उनकी तरह नहीं खेल सकता है। रहाणे और पुजारा बहुत ही शांत और सौम्य खिलाड़ी हैं। इसलिए उन्हें ये समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ी अलग हैं।' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'कई बार उन्हें अपनी आक्रामता कम करने और कई बार उसे बढ़ाने की जरूरत है, इसलिए उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है कि क्या सही है।'

वॉ ने कहा, 'वह अभी बहुत अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। उनके पास वह प्रतिभा और ऐक्स फैक्टर है इसलिए वह चाहते हैं कि बाकी की टीम उन्हें फॉलो करे। वह चाहते हैं कि टीम हमेशा सकारात्मक तौर पर खेले और उनके जितना ही जल्दी जीत हासिल करे। वह सभी फॉर्मेट्स में नंबर वन बनना चाहते हैं जो  अब के दिनों में मुश्किल है।' 

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को 2018-19 सीजन में इंग्लैंड में पांच और ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वॉ ने कहा कि इन दौरों पर जीत हासिल करना टीम इंडिया के लिए मुश्किल होगा। वॉ ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत की प्रबल दावेदार होगी, जैसे भारत में भारत का रिकॉर्ड। विराट ऑस्ट्रेलिया में प्रमुख खिलाड़ी होंगे। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में वह जबर्दस्त खेले थे।'

लेकिन वॉ ने ये भी कहा कि इस बार भारत के पास जीत के ज्यादा मौके होंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई विकेट अब पहले के मुकाबले उनके लिए ज्यादा जाने-पहचाने हैं। उन्होंने कहा, 'भारत बहुत ही आत्मविश्वास से भरी हुआ युवा टीम है और वे बहुत ही विश्वास और जुनून के साथ खेल रहे हैं। जिनमें उनका कप्तान का भरोसा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें भरोसा है कि वे ऑस्ट्रेलिया में जीत सकते हैं।'

Open in app