टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी पुरस्कारों में अपना जलवा बिखेरते हुए 2017 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के साथ-साथ वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान समेत चार पुरस्कार अपने नाम कर लिए हैं। 2016 में रविचंद्रन अश्विन और 2015 में स्टीव स्मिथ को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया था।
आईसीसी ने गुरुवार को सलाना पुरस्करों की घोषणा करते हुए कोहली को 2017 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया। साथ ही कोहली को सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी घोषित किया गया है। आईसीसी के ने कहा कि पिछले साल कोहली ने 76.84 की औसत से 6 वनडे शतक लगाए और उनके वनडे करियर का औसत 55.74 है जो किसी भी पूर्ण सदस्य देश के बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है। आईसीसी ने इस जोरदार प्रदर्शन के लिए कोहली को साल 2017 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया है। आईसीसी के मुताबिक टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनाने वाले कोहली ने पुरस्कार की अवधि (21 सितंबर 2016 से 2017 के अंत तक) के दौरान 77.80 की औसत से 8 शतकों के साथ 2203 रन, 82.63 की औसत से 7 शतक के साथ 1818 रन और 153 की स्ट्राइक रेट से 299 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए।
यह भी पढ़ें: ICC Awards: विराट कोहली के लिए शानदार रहा साल 2017, देखें बेस्ट परफॉर्मेंस
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 2017 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर घोषित किया गया। स्मिथ ने पिछले साल 16 टेस्ट मैचों में 78.12 की औसत से 1875 रन बनाए, जिनमें 8 शतक शामिल हैं।
आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में विराट कोहली के अलावा भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं। वहीं वनडे टीम में कोहली के अलावा भारत की तरफ से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के नाम शामिल हैं।
आईसीसी पुरस्कारों में कोहली के अलावा एक और भारतीय को पुरस्कार मिला। युजवेंद्र चहल को सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। चहल ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे और उनके इसी प्रदर्शन को आईसीसी ने 2017 का टी20 इंटरनेशनल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चुना।
अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान को सर्वश्रेष्ठ असोसिएट खिलाड़ी घोषित किया गया। वहीं 13 विकेट झटकते हुए पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान देने वाले हसन अली को 2017 का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ क्रिकेटर (इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर) चुना गया।
ICC के 2017 के अवॉर्ड इस प्रकार रहे:
सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरः विराट कोहली
सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटः विराट कोहली
सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटरः स्टीव स्मिथ
टेस्ट टीम का कप्तानः विराट कोहली
वनडे टीम का कप्तानः विराट कोहली
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयरः हसन अली
असोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयरः राशिद खान
टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनः युजवेंद्र चहल (25/6 vs इंग्लैंड)
सर्वश्रेष्ठ अंपायरः मरायस एरासमस
फैंस मोमेंट ऑफ द ईयरः पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत
आईसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्डः अन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड)