कोहली ने ये खास तस्वीर ट्वीट कर अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम को दिया 'स्पेशल मैसेज'

भारत की अंडर-19 टीम पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में इस बार वर्ल्ड कप के लिए जद्दोजहद करती नजर आएगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 13 जनवरी से शुरू होना है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 25, 2017 16:41 IST2017-12-25T16:33:47+5:302017-12-25T16:41:14+5:30

virat kohli message to under 19 world cup team india says enjoy and express your game | कोहली ने ये खास तस्वीर ट्वीट कर अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम को दिया 'स्पेशल मैसेज'

विराट कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम को दी शुभकामना

विराट कोहली अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को शुभकमनाएं दी हैं। कोहली ने साथ ही अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा है कि उनका यही से एक अलग सफर शुरू हुआ था। भारत की अंडर-19 टीम पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में इस बार वर्ल्ड कप के लिए जद्दोजहद करती नजर आएगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 13 जनवरी से शुरू होना है और फाइनल मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।

कोहली ने ट्वीट किया, 'अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। यही वह लम्हा था जब मेरे लिए सबकुछ शुरू हुआ। अपना खेल खेलो और उसका आनंद लो।' 


अभी कुछ दिन पहले भी कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड का जिक्र करते हुए कहा था कि कैसे इस इवेंट ने उनकी जिंदगी बदल दी। कोहली ने कहा था, 'आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप मेरे करियर का बेहद अहम लम्हा रहा। इसने मुझे एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया और इसी के जरिए मेरा करियर आगे बढ़ा। यह बहुत जरूरी है कि हम उस मौका को समझे और इसका सम्मान करें जो हमें मिला है। इस टूर्नामेंट की मेरे दिल में खास जगह है।'

ये है अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल (उप-कप्तान), मंजोत कालरा, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागार्कोटी, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह, पंकज यादव

Open in app