कोहली नहीं खेलेंगे आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच! BCCI के एक फैसले से पैदा हुई गफलत

आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैचों के ठीक बाद भारतीय टीम करीब दो महीने के इंग्लैंड दौरे पर होगी।

By विनीत कुमार | Updated: May 9, 2018 16:48 IST2018-05-09T16:37:28+5:302018-05-09T16:48:21+5:30

Virat Kohli may not play first T20I against Ireland due to surrey match against yorkshire | कोहली नहीं खेलेंगे आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच! BCCI के एक फैसले से पैदा हुई गफलत

Virat Kohli

नई दिल्ली, 9 मई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा मंगलवार को कर दी। विराट कोहली इन दौरों में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं। हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कोहली आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 में शायद हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वैसे यह लगभग तय है कि कोहली आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेलेंगे।

कोहली एक समय में दो टीमों के लिए कैसे खेलेंगे? 

दरअसल, कोहली आईपीएल के बाद इंग्लैंड जा रहे हैं जहां उन्हें सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्हें पूरे जून सरे के साथ खेलना है। ऐसे में संभव है कि 27 जून को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में वह हिस्सा नहीं ले सकें। सरे को जून के आखिर में यार्कशायर के खिलाफ के खिलाफ खेलना है। यह मैच 25 से 28 जून के बीच खेला जाना है। बीसीसीआई ने अभी इस पूरे मसले पर कुछ नहीं कहा है।

आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 29 जून को है। सरे ने कुछ दिन पहले ही साफ किया था कि कोहली जून तक उनके साथ हैं। ऐसे में अगर वह यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में हिस्सा लेते हैं और मैच आखिरी दिन तक चलता है तो कोहली का आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 खेलना मुश्किल होगा। (और पढ़ें- धोनी ने बताया अपने पहले क्रश का नाम, कहा, 'साक्षी को मत बताना', देखें वीडियो)

इंडिया टुडे के अनुसार सरे के मीडिया विभाग ने ईमेल के जरिए साफ किया है कि कोहली यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा होंगे। सरे के अनुसार, 'वह (कोहली) हमारे लिए यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में खेलेंगे और फिर आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए उपलब्ध होंगे।'

बता दें कि बीसीसीआई ने जिस टीम की घोषणा मंगलवार को की थी उसमें विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ दोनों टी20 मैचों का कप्तान बताया गया था।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच के लिए ऐसी है टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिर पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

इन दोनों टी20 मैचों के ठीक बाद भारतीय टीम करीब दो महीने के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। इंग्लैंड में पहले टीम इंडिया तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद पांच टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। (और पढ़ें- IPL 2018: फाइनल, प्लेऑफ मैचों के समय में हुआ बदलाव, जानिए कब शुरू होंगे ये मैच)

Open in app