आज ही के दिन भारत ने 2008 में जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप, फाइनल में खेले थे 'दो कोहली'

Virat Kohli: भारतीय अंडर-19 टीम ने आज ही के दिन 2008 में जीता था वर्ल्ड कप

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 2, 2018 09:40 IST

Open in App

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने आज ही के दिन 2008 में वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने 2 मार्च 2008 को कुआलालम्पुर में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम से 12 रन से हराते हुए दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। 5 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लेने वाले अजितेश अर्गल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। भारत के लिए इस मैच में दो कोहली खेले थे, कप्तान विराट कोहली और तरुवर कोहली।

भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 45.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका को 25 ओवर में जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 103 रन ही बना सकी और भारत ने 12 रन से जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था।   

टीम इंडिया की बैटिंग नहीं दिखा पाई थी कमाल

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की बैटिंग कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। भारत के लिए तन्मय श्रीवास्तव ने सबसे अधिक 46 रन बनाए, जबकि सौरभ तिवारी और मनीष पाण्डेय ने 20-20 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली फ्लॉप रहे और सिर्फ 19 रन बना सके। इनके अलावा प्रदीप सांगवान ने 13 और रवींद्र जडेजा ने 11 रन बनाए। 

भारत के लिए इस मैच में खेले थे 'दो कोहली'

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 के फाइनल में भारत के लिए दो कोहली खेले थे। इस मैच में कप्तान विराट कोहली के अलावा ओपनर बल्लेबाज तरुवर कोहली भी खेले थे। हालांकि तरुवर कोहली कमाल नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। पंजाब के लिए खेलने वाले तरुवर कभी भारत के लिए नहीं खेल पाए। उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 1477 रन और 42 लिस्ट-ए मैचों में 646 रन बनाए। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने किया था जोरदार प्रदर्शन

फाइनल में भले ही भारतीय बल्लेबाज न चल पाए हों लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 25 ओवर में 116 रन का लक्ष्य नहीं हासिल करने दिया था। अजितेश अर्गल, रवींद्र जडेजा और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट और इकबाल अब्दुल्ला ने 1 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट पर 103 के स्कोर पर रोक दिया। इस तरह भारत ने 12 रन से रोमांचक जीत हासिल करते हुए दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप कब्जा जमा लिया था।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या