पिता बनने वाले हैं हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने यूं दी बधाई

ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर फैंस के बीच खुशखबरी साझा की है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 31, 2020 21:23 IST2020-05-31T21:20:18+5:302020-05-31T21:23:28+5:30

Virat Kohli leads cricket fraternity in wishing Hardik, Natasa on pregnancy announcement | पिता बनने वाले हैं हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने यूं दी बधाई

पिता बनने वाले हैं हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने यूं दी बधाई

Highlightsनए साल के मौके पर नताशा स्टेनकोविक से रचाई थी सगाई।जल्द पिता बनने वाले हैं हार्दिक पंड्या।

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए ये खुशखबरी साझा कि है कि वह जल्द पिता बनने जा रहे हैं। पंड्या ने यहां नताशा स्टेनकोविक के साथ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं।

पंड्या ने कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "नताशा और मैंने एक साथ एक शानदार यात्रा की है और यह और शानदार होने वाली है...हम दोनों बहुत जल्द अपने जीवन में एक नई जिंदगी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं...आपकी दुआओं की जरूरत।" नए साल के मौके पर इस कपल ने सगाई की थी, जिसकी जानकारी पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी। 

हार्दिक पंड्या ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नताशा के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं। दोनों के गले में माला नजर आ रही है, जिसे देखकर कुछ फैंस ने दोनों की शादी का कयास भी लगाया है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस कपल को बधाई दी है...

कोहली ने लिखा, "आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई... घर में तीसरे सदस्य के लिए बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।"

Open in app