क्रिकेट से ब्रेक लेकर अनुष्का के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं कोहली, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की, जिसमें वह हिल स्टेशन पर अनुष्का के साथ नजर आ रहे हैं।

By सुमित राय | Updated: October 25, 2019 11:38 IST2019-10-25T11:38:11+5:302019-10-25T11:38:11+5:30

Virat Kohli is on vacation with Anushka Sharma, share romantic photo on Instagram | क्रिकेट से ब्रेक लेकर अनुष्का के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं कोहली, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

क्रिकेट से ब्रेक लेकर अनुष्का के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं कोहली

Highlightsविराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।क्रिकेट से ब्रेक के बाद कोहली पत्नी अनुष्का के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है और रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। क्रिकेट से ब्रेक के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और छुट्टी पर घूमने निकल गए हैं।

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की, जिसमें वह हिल स्टेशन पर अनुष्का के साथ नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में काफी कूल नजर आ रहे हैं तो वहीं अनुष्का ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

बता दें कि 3 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से विराट कोहली को आराम दिया गया और वो 14 नवंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे।

विराट कोहली ने टीम घोषित होने के बाद रोहित शर्मा के साथ बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात की थी। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, 'अध्यक्ष और सचिव कप्तान और उप कप्तान से मिलना चाहते थे। इनके बीच टीम की योजनाओं को लेकर कुछ चर्चा हुई और अध्यक्ष ने कुछ सुझाव दिए।

Open in app