नई दिल्ली, 24 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है और टीम के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में है। विराट कोहली अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम के खिलाड़ियों को भी अपना मुरीद बना रहे है। टीम इंडिया के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं और कोहली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।
फखर जमान ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि कोहली मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और मैंने उनको बल्लेबाजी करते देख काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत और बल्लेबाजी से एक बड़ा उदाहरण पेश किया है।
बता दें कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की 6 पारियों में 50 से ज्यादा के औसत से 440 रन बना चुके हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 23 और 17 रन बनाए थे। वहीं तीसरे मैच की पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रनों की पारी खेली थी।
कोहली की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान भी हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही फखर ने वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना दोहरा शतक पूरा किया था और ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा हाल ही में फखर ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया था।