डिविलियर्स ने जमकर की कोहली की तारीफ, बताया बेहतरीन कप्तान

एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है

By भाषा | Updated: April 23, 2018 21:51 IST2018-04-23T21:51:36+5:302018-04-23T21:51:36+5:30

Virat Kohli is best captain, say Ab de villiers | डिविलियर्स ने जमकर की कोहली की तारीफ, बताया बेहतरीन कप्तान

डिविलियर्स ने जमकर की कोहली की तारीफ, बताया बेहतरीन कप्तान

बेंगलुरु, 23 अप्रैल। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में विराट कोहली शानदार हैं और मुश्किल हालात में उन्होंने बार-बार अपनी क्षमता साबित की है।

डिविलियर्स ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अच्छे कप्तान की असली पहचान तब होती है जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो और फिर भी टीम की अगुआई करते हुए आप अच्छा काम करें। इस मामले में उसने हमेशा सफलता हासिल की है। वह हमारे लिए बेहतरीन कप्तान रहा है।

डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ट्रेनिंग सत्र में टीम की बेहतरी के लिए काफी प्रयास करते हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह बाकी बचे आईपीएल में काफी रन बटोरेंगे।

Open in app