Virat Kohli ipl T20 World Cup 2024: कोहली जैसा कोई नहीं!, 14 मैच और 708 रन, भारत में लोग विराट को राष्ट्रीय टीम में नहीं चुनने के कारण क्यों ढूंढते हैं, आखिर क्यों रिकी ने की तारीफ

Virat Kohli ipl T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए, क्योंकि बाद में सूर्यकुमार यादव समेत अन्य तेजी से रन बना सकते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2024 1:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देVirat Kohli ipl T20 World Cup 2024: यशस्वी जायसवाल भी टीम में है।Virat Kohli ipl T20 World Cup 2024: क्रिकेट में औसत से अधिक तरजीह स्ट्राइक रेट को मिल रही है।Virat Kohli ipl T20 World Cup 2024: कोहली की उपयोगिता को कमतर नहीं आंका जा सकता।

Virat Kohli ipl T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग हैरान हैं कि भारत में लोग विराट कोहली को राष्ट्रीय टीम में नहीं चुनने के कारण क्यों ढूंढते हैं और उनका कहना है कि यह करिश्माई बल्लेबाज टी20 विश्व कप के लिये उनकी पहली पसंद है। आईपीएल में 14 मैचों में 708 रन बना चुके कोहली जबर्दस्त फॉर्म में हैं लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा ,‘यह बहुत हैरानी भरा है। मुझे लगता है कि भारत में लोग हमेशा उसे राष्ट्रीय टीम में नहीं चुनने के कारण ढूंढते रहते हैं या यह जताने की कोशिश में रहते हैं कि वह टी20 क्रिकेट में बाकियों की तरह बेहतरीन नहीं है।’

पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए, क्योंकि बाद में सूर्यकुमार यादव समेत अन्य तेजी से रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा ,‘सलामी जोड़ी को लेकर चयनकर्ताओं को फैसला लेना है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल भी टीम में है।

जायसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर फैसला लेना होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि पारी का आगाज कोहली और रोहित करेंगे।’ उन्होंने कहा ,‘वह शीर्षक्रम में भूमिका बखूबी निभा सकता है। सूर्यकुमार और बाकी बल्लेबाज बाद में तेजी से रन बना सकते हैं।’ पोंटिंग ने कहा कि आजकल क्रिकेट में औसत से अधिक तरजीह स्ट्राइक रेट को मिल रही है।

लेकिन भारतीय टीम के लिये कोहली की उपयोगिता को कमतर नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा ,‘तीन या चार साल पहले टीमें सोचती थी कि शीर्षक्रम पर कोई 80 या 100 रन बना ले, भले ही इसके लिए 60 गेंद खेल जाए। लेकिन अब टीमें चाहती है कि बल्लेबाज 15 गेंद में 40 रन बना जाए। मेरा मानना है कि दबाव के क्षणों में बड़े मैचों में विराट कोहली जैसा क्रिकेटर ही चाहिये।’

टॅग्स :आईपीएल 2024आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीरोहित शर्मारिकी पोंटिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या