ICC Ranking: टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बने विराट कोहली, 7 साल बाद किसी भारतीय ने हासिल किया ये मुकाम

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बावजूद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

By सुमित राय | Updated: August 5, 2018 13:46 IST2018-08-05T12:54:45+5:302018-08-05T13:46:11+5:30

Virat Kohli has overtaken Steve Smith to become the new number 1 batsman in ICC Test Rankings | ICC Ranking: टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बने विराट कोहली, 7 साल बाद किसी भारतीय ने हासिल किया ये मुकाम

टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बने विराट कोहली

दुबई, 5 अगस्त। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बावजूद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि स्मिथ पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा था, जिसके बाद से वो 12 महीने का बैन झेल रहे हैं।

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद टेस्ट रैंकिंग में 934 प्वाइंट के साथ नंबर एक पर पहुंचे हैं। जबकि स्टीव स्मिथ 929 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि स्टीव स्मिथ दिसंबर 2015 से टेस्ट में नंबर-1 बने हुए थे। वहीं पहले टेस्ट में अजेय बढ़त बनाने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट 865 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग

रैंकिंगबल्लेबाजटीमप्वाइंट
1विराट कोहलीभारत934
2स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया929
3जो रूटइंग्लैंड865
4केन विलियम्सनन्यूजीलैंड847
5डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया820

नंबर वन रैंकिंग पर 7 साल बाद कोई भारतीय

विराट कोहली के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने का मुकाम हासिल करने के साथ ही सात साल बाद कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बना है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर जनवरी 2011 में दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे, लेकिन जून 2011 में जमैका टेस्ट के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गए, क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। कोहली और सचिन से पहले टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर नंबर वन बल्लेबाज बनने का मुकाम हासिल कर चुके हैं।

सर्वकालिक सूची में 14वें नंबर पर कोहली

कोहली 934 अंक के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज हैं। वह अंकों की सर्वकालिक सूची में कुल 14वें स्थान पर हैं। कोहली ने एजबस्टन टेस्ट की शुरुआत 903 अंक के साथ की थी और वह गावस्कर से 13 अंक पीछे थे लेकिन उन्होंने हाल आफ फेम में शामिल इस महान खिलाड़ी पर अब 18 अंक की बढ़त बनाई है।

कोहली अगर लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सर्वाधिक अंक के मामले में मैथ्यू हेडन, कैलिस और एबी डिविलियर्स को पछाड़कर शीर्ष 10 में शामिल हो सकते हैं। इन तीनों के सर्वाधिक अंक 935 हैं। इस सूची में शीर्ष दो स्थान पर आस्ट्रेलिया के महान डोनाल्ड ब्रैडमैन (961) और स्टीव स्मिथ (947) शामिल हैं। 

चेतेश्वर पुजारा भी टॉप टेन में शामिल

कोहली के अलावा एक अन्य भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी टॉप 10 की लिस्ट में बने हुए हैं। पुजारा के इस वक्त 791 पॉइंट है और वह इस सूची में छठे स्थान पर है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 13 और 4 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। राहुल 634 अंकों के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरेस्टो चार स्थान के फायदे से वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं।

वनडे में भी नंबर वन हैं विराट कोहली

विराट कोहली टेस्ट में नंबर वन बनने के अलावा वनडे क्रिकेट में भी नंबर वन बल्लेबाज हैं। हालांकि टी-20 क्रिकेट की रैंकिंग में वो टॉप टेन में भी नहीं हैं। कोहली टी-20 रैंकिंग में 12वें नंबर काबिज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच नंबर वन बल्लेबाज हैं।

एजबेस्टन टेस्ट के बाद इन बल्लेबाजों को हुआ नुकसान

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। इसमें एलेस्टेयर कुक को चार स्थान का नुकसान हुआ है और वो 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे (22वें) को तीन स्थान, मुरली विजय (25वें) को दो, शिखर धवन (25वें) को एक और बेन स्टोक्स (33वें) को पांच स्थान का नुकसान हुआ है।

गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन को हुआ फायदा

गेंदबाजों की सूची में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 14 अंक हासिल करने के बाद चौथे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। उन्होंने एजबस्टन टेस्ट में 62 रन देकर चार और 59 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इशांत शर्मा को 19 अंक मिले और वह 25वें नंबर पर काबिज भुवनेश्वर कुमार से 13 अंक पीछे हैं। मोहम्मद शमी दो स्थान के नुकसान से 19वें पायदान पर हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड अब एक स्थान के नुकसान से 13वें पायदान पर हैं। जेम्स एंडरसन ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन उनके और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा के बीच अब सिर्फ दो अंक का अंतर है। स्टोक्स मैच में छह विकेट चटकाने के बाद चार स्थान के फायदे से 27वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के सैम कर्रन बल्लेबाजी रैंकिंग में 152वें स्थान से 72वें, जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में 49 स्थान के फायदे से 62वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह ऑलराउंडरों की सूची में 58 स्थान के फायदे से 37वें पायदान पर हैं। उन्होंने मैच में 24 और 63 रन की पारियां खेलने के अलावा कुल 92 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app