कोहली की धमक, टेस्ट और वनडे रैकिंग में एक साथ नंबर-1, इतिहास में केवल ये 9 बल्लेबाज कर सके हैं ऐसा

कोहली के टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने का मुकाम हासिल करने के साथ ही सात साल बाद कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बना है।

By विनीत कुमार | Updated: August 6, 2018 17:53 IST2018-08-06T17:51:19+5:302018-08-06T17:53:53+5:30

virat kohli first indian after sachin tendulkar to top test and odi icc ranking | कोहली की धमक, टेस्ट और वनडे रैकिंग में एक साथ नंबर-1, इतिहास में केवल ये 9 बल्लेबाज कर सके हैं ऐसा

विराट कोहली

नई दिल्ली, 6 अगस्त: हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दमदार पारी खेल कर वर्ल्ड टेस्ट रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक और दिलचस्प रिकॉर्ड कायम हो गया है। कोहली एक साथ वनडे और टेस्ट में रैकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गये हैं। इससे पहले ऐसा केवल सचिन तेंदुलकर कर सके थे। दिलचस्प बात ये भी है कि ऐसा अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में केवल 9 खिलाड़ी कर सके हैं।

सबसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के कीथ स्टैकपोल (1972) ने किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के विवियन रिचडर्स ने यही कारनामा 1982 में किया था। इसके अलावा जावेद मियांदाद (1989), ब्रायन लारा (1994-96), सचिन तेंदुलकर (1998, 2001-02), जैक्स कैलिस (2005), रिकी पॉन्टिंग (2005-07), हाशिम अमला (2013) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।


कोहली ने बर्मिंघम में खेले गये पहले टेस्ट की पहली पारी में 149 और फिर दूसरी पारी में 51 रन बनाये थे। हालांकि, अपनी शानदार पारी के बावजूद वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। भारत को इस मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच के बाद रविवार को कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैकिंग में स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा किया। स्मिथ पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा था, जिसके बाद से वो 12 महीने का बैन झेल रहे हैं। स्टीव स्मिथ दिसंबर 2015 से टेस्ट में नंबर-1 बने हुए थे। 

विराट कोहली के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने का मुकाम हासिल करने के साथ ही सात साल बाद कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बना है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर जनवरी 2011 में दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे। कोहली और सचिन से पहले टेस्ट क्रिकेट में केवल राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर नंबर वन बल्लेबाज बनने का मुकाम हासिल कर सके हैं। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app