मध्य प्रदेश के रतलाम में एक व्यक्ति ने खुद को इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौट गए। कोहली पहली पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए थे। विराट के इस फैन का नाम बाबूलाल बैरवा है और वह एक रिटायर्ड रेलकर्मी है। इस फैन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विराट के आउट होते ही केरोसीन डाल कर लगाई आग
मिली जानकारी के अनुसाप बाबूलाल शनिवार को अपने घर में टीवी पर मैच देख रहा था। भारत की शुरुआत पहली पारी में खराब रही और जैसे ही कोहली 5 रन बनाकर मोर्ने मोर्कल का शिकार हुए, बाबूलाल बेहद निराश हो गया। इसके बाद इसने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली।
घटना के बाद घर के बाहर खड़ी पत्नी और दूसरे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक वह शख्स काफी जल चुका था। बाबूलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक बाबूलाल का चेहरा, सिर और हाथ झुलस गए हैं। पुलिस भी फिलहाल अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है।