Highlightsविराट कोहली ने सूर्योदय को निहारते हुए तस्वीर की शेयर, फैंस ने जमकर किए कमेंटकोहली समेत टीम इंडिया के अन्य क्रिकेटर कोरोना महामारी की वजह से घर पर बिता रहे हैं वक्त
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट मैदान से दूर अपने समय का लुत्फ उठा रहे हैं। कोहली ने सोमवार तो इंस्टाग्राम पर सूर्योदय को निहारते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की।
फैंस ने कोहली के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट किए। सिलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने विराट कोहली की हेयरस्टाइल की तारीफ करते हुए कहा, 'सुपर क्लिक. लंबे बाल...मुझे पसंद आ रह है।'
कोहली आईपीएल में करेंगे आरसीबी की कप्तानी
भारतीय क्रिकेटर कोरोना वायरस के कहर से मार्च में ही घर में ही रह रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपील का सीजन-13 शुरू होने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते नजर आएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल 2020 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर विंडो में कर सकता है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड को कोरोना वायरस की वजह स्थगित कर दिया है।
आईसीसी ने अभी ये फैसला नहीं किया है कि क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की अदला-बदला करेंगी, इन दोनों को अक्टूबर-नवंबर में खेला जएगा।
आईसीसी ने सोमवार को कहा, 'आईसीसी ने आज ये पुष्टि की ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से स्थगित हो गया है।'
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक खेला जाना था।