इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत को कोहली ने केरल बाढ़ पीड़ितों को किया समर्पित

भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच टेस्ट मैचो की सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को 203 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: August 22, 2018 18:27 IST2018-08-22T18:27:09+5:302018-08-22T18:27:09+5:30

Virat Kohli dedicates Nottingham Test win to Kerala flood victims | इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत को कोहली ने केरल बाढ़ पीड़ितों को किया समर्पित

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत को कोहली ने केरल बाढ़ पीड़ितों को किया समर्पित

नॉटिंघम, 22 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच टेस्ट मैचो की सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को 203 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारतीय टीम की बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितो को समर्पित किया। इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया।

बता दें कि केरल में बाढ़ के कारण 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 10 लाख के अधिक लोगों को 3,274 राहत शिविरों में ले जाया गया है। इसके अलावा ढाई लाख लोग घायल हैं, जिनका इलाज अलग-अलग राहत शिविरों में किया जा रहा है।

मैच के बाद कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत को सबसे पहले एक टीम के तौर पर हम केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं। लोगों ने काफी कुछ झेला है और उनके लिए हम यहीं कर सकते हैं।


कोहली ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस मैच में टीम ने सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे लिए यह टेस्ट मैच हर लिहाज से अच्छा रहा। हम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से खेले गए पांच टेस्ट मैचों में से केवल लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच में बुरी तरह हारे और मैंने अपने साथियों को भी यहीं बताया।

बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 329 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 161 पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को 317 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रनों की पारी खेली।, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Open in app