विराट कोहली को टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड में मिला 'खास सम्मान', विपक्षी टीम के फैन क्लब ने दिया ये अवॉर्ड

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड की बर्मी आर्मी द्वारा 2017-18 का सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल खिलाड़ी चुना गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 26, 2018 19:50 IST2018-07-26T19:30:08+5:302018-07-26T19:50:21+5:30

Virat Kohli chosen International Player Of The Year By Barmy Army | विराट कोहली को टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड में मिला 'खास सम्मान', विपक्षी टीम के फैन क्लब ने दिया ये अवॉर्ड

विराट कोहली को बर्मी आर्मी ने चुना साल का सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल खिलाड़ी (@BCCI)

लंदन, 26 जुलाई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड में एक बेहतरीन सम्मान मिला है। इंग्लैंड की प्रसिद्ध फैन क्लब 'बर्मी आर्मी' ने भारत और एसेक्स के बीच काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के पहले दिन कोहली को 2017-18 के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया।

बीसीसीआई ने बर्मी आर्मी से कोहली को दिए गए अवॉर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'बर्मी आर्मी ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द इयर 2017-18 का अवॉर्ड दिया।' 


कोहली ने एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के पहले दिन शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी फॉर्म का सबूत दिया। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 1 अगस्त से 11 सितंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती जबकि वनडे सीरीज में उसे हार मिली।

पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, रूट की कप्तानी में इन 13 खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले दोनों दौरों पर टेस्ट सीरीज में हार मिली है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से और 2014 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हारी थी।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app