कोहली के बयान पर उनके बचपन के कोच बोले- ' वे कहीं नहीं जा रहे, 40 की उम्र तक खेलेंगे क्रिकेट'

इस साल 29 वर्षीय कोहली कई मौकों चोट से जूझते नजर आए हैं। निदाहास ट्रॉफी और एशिया कप में भी वह नहीं खेले थे।

By विनीत कुमार | Published: October 23, 2018 01:56 PM2018-10-23T13:56:50+5:302018-10-23T13:56:50+5:30

virat kohli childhood coach says he is not retiring will play till age of 40 | कोहली के बयान पर उनके बचपन के कोच बोले- ' वे कहीं नहीं जा रहे, 40 की उम्र तक खेलेंगे क्रिकेट'

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे के बाद विराट कोहली के उनमें कुछ दिन और क्रिकेट बचे होने बयान पर उनके कोच ने प्रतिक्रिया दी है। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि कोहली कहीं नहीं जा रहे और कम से कम 10 साल और वे क्रिकेट खेलेंगे। 

इंडिया न्यूज के अनुसार कोहली के कोच ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वे कुछ साल कहना चाहते होंगे। आप निश्चिंत रहें। आप उन्हें अगले 10 साल तक क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे। वह 40 साल की उम्र से पहले संन्यास नहीं लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उससे पहले उनके रन बनाने की भूख शांत नहीं होगी। वह वो बात नहीं कहना चाहते थे।'

गौरतलब है कि इस साल 29 वर्षीय कोहली कई मौकों चोट से जूझते नजर आए हैं। इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में वह नहीं खेले थे। इसके बाद निदाहास ट्रॉफी और फिर एशिया कप में भी उन्हें आराम दिया गया था।

आईपीएल के दौरान उनकी पीठ की चोट की बात सामने आई थी और फिर इस वजह से वे काउंटी क्रिकेट में भी सरे के लिए नहीं खेल सके। कुल मिलाकर कई मौकों पर कोहली टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और इसका कारण चोट ही रहा है। 

हालांकि, इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह अपनी लय में नजर आए। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने 140 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली ने इस मैच में 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 152 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 117 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए। 

Open in app