IPL: आउट होने के बाद भी कोहली ने चालाकी से बचाया अपना विकेट, अंपायर से भी हो गई गलती

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने विकेट के पीछे कैच होने के बाद भी बड़ी ही चालाकी से अपना विकेट बचा लिया।

By सुमित राय | Updated: May 2, 2018 17:58 IST2018-05-02T17:58:36+5:302018-05-02T17:58:36+5:30

Virat Kohli cheating during IPL match and refuse to walk off after nicking the ball | IPL: आउट होने के बाद भी कोहली ने चालाकी से बचाया अपना विकेट, अंपायर से भी हो गई गलती

IPL: आउट होने के बाद भी कोहली ने चालाकी से बचाया अपना विकेट, अंपायर से भी हो गई गलती

टिम साउथी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की तिकड़ी की धारदार गेंदबाजी से बैंगलोर ने आईपीएल के 31वें मुकाबले में मुंबई को 14 रन से हराकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा। बैंगलोर के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम हार्दिक पंड्या (50) के अर्धशतक के बावजूद साउथी (25 रन पर दो विकेट), सिराज (28 रन पर दो विकेट) और उमेश (29 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

आईपीएल में इन दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस मैच में जीत के बाद बैंगलोर की आठ मैचों में तीसरी जीत है, जबकि मुंबई को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण था और दोनों टीमों पर जीत का खासा दबाव था।

हालांकि मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ, जिसकी क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद नहीं थी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने विकेट के पीछे कैच होने के बाद भी बड़ी ही चालाकी से अपना विकेट बचा लिया, लेकिन टीम के स्कोर में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। जिस समय कोहली को विकेट के पीछे कैच किए गए उस समय वो 24 रन बनाकर खेल रहे थे और बाद में 32 के निजी स्‍कोर पर 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर कीरोन पोलार्ड को कैच थमा बैठे।

कैसे आउट हुए थे कोहली

दरअसल, 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक बैक ऑफ लेंथ गेंद कोहली के बल्‍ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों में चली गई। लेकिन गेंदबाज और विकेटकीपर ने कोई अपील नहीं की और अंपायर नितिन मेनन ने कोहली को नॉट आउट करार दे दिया।

कोहली ने कैसे बचा लिया अपना विकेट

गेंद कोहली के बल्ले से लगकर विकेटकीपर के हाथ में गई थी। ये बात उन्हें अच्छे से पता थी, लेकिन उन्होंने चालाकी दिखाते हुए कोई रिएक्शन नहीं दिया और ना ही पीछे मुड़कर कीपर की तरफ नहीं देखा। क्योंकि कोहली के ऐसा करने पर अंपायर को पता चल जाता कि गेंद बल्‍लेबाज के बल्‍ले से टकराई है। कोहली के पीछे न देखने और विकेटकीपर व गेंदबाज द्वारा अपील नहीं किए जाने की वजह से अंपायर को लगा कि कोई एज नहीं लगा है।

कैसे हुआ कोहली की चालाकी का खुलासा

कोहली ने अपना विकेट तो बचा लिया, लेकिन टीवी रिप्‍ले इसका खुलासा हो गया कि गेंद कोहली के बल्‍ले से लगकर कीपर के हाथ में गई है। रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर गई है। इसके अलावा स्निकोमीटर पर भी विराट कोहली के बल्‍ले से लगा एज साफ दिख रहा था। कमेंटेटर्स ने कोहली के आउट होने की बात कही थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Open in app