Highlightsविराट कोहली इन दिनों अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ समय बिता रहे हैं। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी।
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 11 जनवरी को पिता बने हैं। उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने सोमवार दोपहर बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया था।
बता दें कि विराट कोहली इन दिनों अपनी वाइफ अनुष्का और बेटी के साथ समय बिता रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद विराट पैटरनिटी लीव के चलते भारत वापस लौट आए थे। इसी बीच, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपना ट्विटर बायो चेंज किया है। अब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने ट्विटर बायो में लिखा है, 'एक गौरवान्वित पति और पिता।'
![pic credit kohli twitter]()
इससे पहले बच्ची के जन्म पर विराट कोहली ने ये कहा था-
इससे पहले विराट कोहली ने ट्वीट किया था, "हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह ‘चैप्टर’ अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी निजता चाहिए होगी।’’
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने रचाई थी साल 2017 में शादी
विराट कोहली और अनुष्का की मुलाकात एक प्रचार के शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। उन्होंने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह का जश्न भी मनाया था।