फेडरर ने विराट कोहली को दिया कोरोना लॉकडाउन के दौरान अनोखा 'चैलेंज', जानिए क्या

Federer challenges Virat Kohli: स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली, रोनाल्डो, समेत दुनिया की कई चर्चित शख्सियतों को कोरोना वायरस लॉकडाउन को लेकर अनोखा चैलेंज दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 8, 2020 14:17 IST2020-04-08T14:17:34+5:302020-04-08T14:17:34+5:30

Virat Kohli challenged by Roger Federer amid coronavirus lockdown | फेडरर ने विराट कोहली को दिया कोरोना लॉकडाउन के दौरान अनोखा 'चैलेंज', जानिए क्या

टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने विराट कोहली को दिया अनोखा टेनिस चैलेंज (lokmat collage)

Highlightsफेडरर ने कोहली, रोनाल्डे समेत कई चर्चित शख्सियतों को दिया टेनिस ऐट होम चैलेंजकोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से दुनिया के कई सौ करोड़ आबादी घरों मे रहने को मजबूर

विराट कोहली और रोजर फेडरर अपने-अपने खेलों के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जहां क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, तो वहीं रोजर फेडरर टेनिस इतिहास के महानतम खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब दर्ज हैं। 

अब स्विस टेनिस स्टार फेडरर ने कोहली को एक नया चैलेंज दिया है। कोरोना वायरस संकट के बीच जब दुनिया भर के खिलाड़ी घरों में रहने और इंडोर ट्रेनिंग की आदत डाल रहे हैं तो फेडरर ने अपने रैकेट से दीवार पर टेनिस गेंद को ड्रिबल करते नजर आ रहे हैं। 

फेडरर ने कोहली को दिया अनोखा टेनिस चैलेंज

फेडरर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यहां पर एक मददगार सोलो ड्रिल। देखते हैं कि आपको क्या मिला! एक वीडियो के साथ जवाब दीजिए और मैं आपको कुछ टिप्स दूंगा। अपनी टोपी समझदारी से चुनिए।'

इस वीडियो में फेडरर एक दीवार पर टेनिस गेंद को कई बार ड्रिबल करते नजर आ रहे हैं, जिसमें वह हैट लगाए हुए और एकदम अलग कपड़े पहने हुए हैं। फेडरर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दुनिया की चर्चित शख्सियतों को ऐसा ही एक वीडियो बनाकर भेजने का चैलेंज दिया, जिसमें कोहली भी शामिल हैं।     

फेडरर के इस चैलेंज में कोहली के अलावा टोनी क्रूज, जियानलुइगी बुफोन, टॉम बर्डी, क्रिस्टियानो रोनाल्डे, लुका मोडरिक, कोको गॉफ, स्टीफन करी और WWE लेजेंड द रॉक शामिल हैं। 

इससे पहले एक अन्य वीडियो में फेडरर ने नागरिकों से स्थानीय सरकारों द्वार जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की थी। फेडरर ने कहा, घर पर सक्रिय रहना, इस समय बहुत महत्वपूर्ण है।'  

फेडरर ने लिखा, 'हम नई परिस्थिति के साथ अनुकूलता हासिल कर रहे हैं, और हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं, मैं प्रैक्टिस करता रहता हूं, मैं थोड़ी दौड़ लगाता हूं और दीवार के सामने थोड़ी टेनिस खेलता हूं, पुराने दिनों की तरह, सभी सुरक्षित रहें, अपना ख्याल रखें।' 

Open in app