नई दिल्ली, 8 अगस्त। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहलीस्वतंत्रता दिवस से पहले ही आजादी के जश्न में डूब गए हैं और अभी से इसे खास बनाने की तैयारी कर ली है। इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए #Veshbhusha चैलेंज शुरू किया है और इसके लिए शिखर धवन और ऋषभ पंत को नॉमिनेट किया है।
विराट कोहली ने अपने इस चैलेंज में धवन और पंत के अलावा अन्य सभी लोगों को चैलेंज करते हुए सभी को एकसाथ जोड़ने की बात की है। इस चैलेंज के तहत आपको स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पारंपरिक लुक में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना होगा।
विराट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। पता है बचपन में मुझे ये कोट्स पूरे याद थे वर्ड टू वर्ड। कुछ आदतें कभी नहीं बदलतीं जैसे 15 अगस्त के दिन अपनी वेशभूषा पहनने की। तो ट्रेडिशन को आगे बढ़ाते हुए इस स्वतंत्रता दिवस पर मैं पहनूंगा अपनी वेशभूषा और नॉमिनेट करूंगा शिखर, रिषभ और आप सबको भी। स्वतंत्रता मुबारक हो।'
बता दें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय अपनी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। इस दौरे के पहले टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए, लेकिन उनके इस प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच को नहीं जीत पाई। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए गए हैं। भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त को लॉर्डस में खेलना है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।