बर्मिंघम, 04 अगस्त: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जबर्दस्त बैटिंग से प्रभावित श्रीलंका के कुमार संगकारा ने कहा है कि कोहली में भारत का महानतम बल्लेबाज बनने की काबिलियत है। एजबेस्टन टेस्ट में 149 रन की जोरदार पारी से कोहली ने पूरी दुनिया को अपना मुरीद बना लिया है।
इस टेस्ट शतक से कोहली ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन से कोहली ने ये भी साबित किया कि वह दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कुमार संगकारा ने कोहली की इस पारी के बाद कहा, 'जिस तरह विराट कोहली खेल रहे हैं, वह भारत का महानतम बल्लेबाज बन सकते हैं।' संगकारा ने कहा कि कोहली अगर इसी तरह खेलते रहे तो महानतम भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल सकते हैं।'
उन्होंने कहा, 'सचिन क्रिकेट और जिस तरह से दबाव से निपटे, दोनों ही मामले में अद्वितीय हैं। लेकिन विराट भी इस स्तर की बराबरी करने की ओर अग्रसर हैं। वह अपनी पीढ़ी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और समय के साथ ही वह भी ज्यादा परिपक्व होंगे। अगर वह खुद को थोड़ा और बेहतर ढंग से समझें और सुधार करना जारी रखें तो, वह कई रिकॉर्ड तोड़ देंगे।'
कोहली अब तक 57 इंटरनेशनल सेंचुरी बना चुके हैं। ये पूछे जाने पर कि क्या कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे? उन्होंने कहा, 'ये इस पर निर्भर करता है कि वह कब तक खेलेंगे, अगर वह कुछ और समय तक ऐसे ही खेले तो कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ देंगे।'