विराट कोहली ने फैन को 'देश छोड़ने' वाली सलाह पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर दिया ये बयान

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देने के बाद अपनी आलोचनों के बाद सोशल मीडिया पर जवाब दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 8, 2018 08:06 PM2018-11-08T20:06:37+5:302018-11-08T20:07:13+5:30

Virat Kohli breaks his silence over his comment for suggesting a fan to leave india | विराट कोहली ने फैन को 'देश छोड़ने' वाली सलाह पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर दिया ये बयान

विराट कोहली ने विवादित बयान पर तोड़ी चुप्पी

googleNewsNext

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली द्वारा भारत के बजाय विदेशी बल्लेबाजों को पसंदीदा बताए जाने के बाद एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देने के बाद हो रही कड़ी आलोचना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

कोहली ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने दिए इस बयान पर खुद को ट्रोल किए जाने पर बयान दिया। कोहली ने लिखा, 'मेरा अनुमान है कि ट्रोलिंग करना मेरे लिए नहीं है, मैं सिर्फ ट्रोल होने पर ही कायम रहूंगा। मैंने सिर्फ इस बारे में बोला था कि कमेंट में कैसे 'ये भारतीय' लिखा था, बस। मैं पसंद के चुनाव का सम्मान करता हूं। इसे ज्यादा तूल न दें दोस्तों और त्योहारों का मजा लें। सबके लिए प्यार और शांति।'   


क्या है कोहली से जुड़ा ये पूरा विवाद

हाल ही में विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने फोन पर एक फैन का कमेंट पढ़ने के बाद उसे देश छोड़ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। इस फैन 'वह (कोहली) एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं। उनकी बैटिंग में कुछ भी खास नहीं लगता है। मैं भारतीय बल्लेबाजों से ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की बैटिंग देखना पसंद करता हूं।'

ये कमेंट विराट कोहली को कुछ खास रास नहीं आता है वह इस फैन को देश छोड़ने की सलाह देते हुए कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए। जाइए और कहीं और रहिए। आप हमारे देश में दूसरे देशों को क्यों पसंद कर रहे हैं? मुझे फर्क नहीं पड़ता कि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं। मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहकर औरों की चीजों को पसंद करना चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं ठीक कीजिए।'

कोहली के इस कमेंट के बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया में उनके खिलाफ फूट पड़ा था और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। बीसीसीआई ने भी शुक्रवार को सीओए की बैठक में इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि भारतीय कप्तान को अपनी टिप्पणियों में ज्यादा समझदारी दिखानी चाहिए।

Open in app