Ind vs ENG: विराट कोहली बने ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान, तोड़ा ब्रैडमैन और पॉन्टिंग का रिकॉर्ड

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट में सात बार टीम की जीत में 200 रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 24, 2018 15:02 IST2018-08-24T15:02:19+5:302018-08-24T15:02:19+5:30

Virat Kohli breaks Don Bradman, Ricky Ponting record by Scoring 200 Runs In Winning Cause 7th Time | Ind vs ENG: विराट कोहली बने ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान, तोड़ा ब्रैडमैन और पॉन्टिंग का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने तोड़ा ब्रैडमैन और पॉन्टिंग का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 24 अगस्त: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर से दुनिया के टॉप रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 29 वर्षीय कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत की 203 रन से जोरदार जीत में कोहली ने 97 और 103 रन की शानदार पारियां खेली। इन दो पारियों की मदद से वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 937 हासिल करते हुए फिर से दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बावजूद 149 और 51 रन की पारी खेलते हुए करियर में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में 23 और 17 के स्कोर के साथ असफल रहने से वह अपना शीर्ष स्थान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के हाथों गंवा बैठे थे। 

कोहली ने तोड़ा ब्रैडमैन और पॉन्टिंग का रिकॉर्ड

नॉटिंघम टेस्ट में 200 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली ने एक नया इतिहास रच दिया। वह टीम की जीत में सात बार 200 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दो ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ियों रिकी पॉन्टिंग और डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा जिन्होंने कप्तान के तौर पर छह बार ये उपलब्धि हासिल की थी। 

सर्वाधिक टेस्ट रैंकिंग वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल होने के करीब

937 रेटिंग अंक हासिल कर चुके कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रैंकिंग अंक हासिल करने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने से सिर्फ एक अंक दूर हैं। 

इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन (961) पहले, स्टीव स्मिथ (947) दूसरे, लेन हटन (945) तीसरे, जैक हॉब्स और रिकी पॉन्टिंग (दोनों 942), पीटर मे (941), और गोरी सोबर्स, क्लाइड वॉल्कट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा (सभी 938 अंक)।

ताजा आईसीसी रैंकिंग में तीसरे टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले और अर्धशतक जड़ने वाले हार्दिक पंड्या ने टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में 27 अंकों की छलांग लगाई है और अब वह 17वें नंबर पर हैं।

Open in app