IND vs AUS: सिडनी में दर्शकों ने की कोहली की हूटिंग, भड़के पॉन्टिंग ने कहा, 'भारतीय कप्तान को सम्मान दें'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की सिडनी में दर्शकों द्वारा हुई हूटिंग पर भड़कते हुए रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि उन्हें सम्मान दें

By भाषा | Published: January 3, 2019 10:23 PM2019-01-03T22:23:54+5:302019-01-03T22:23:54+5:30

Virat Kohli booed by fans at Sydney; show some respect to indian captain, says Ricky Ponting | IND vs AUS: सिडनी में दर्शकों ने की कोहली की हूटिंग, भड़के पॉन्टिंग ने कहा, 'भारतीय कप्तान को सम्मान दें'

कोहली की सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने की हूटिंग (AFP)

googleNewsNext

सिडनी, 03 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को बल्लेबाजी के लिये उतरने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की हूटिंग करने वाले सिडनी क्रिकेट मैदान के दर्शकों की निंदा की है। 

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर उतरे तो आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। 

पॉन्टिंग ने चैनल सेवन से कहा, 'अगर वे हूटिंग कर रहे थे तो यह बहुत अपमानजनक है । मैने पर्थ में भी कहा था कि सम्मान करना सीखो।' 

इससे पहले 2012 में भी सिडनी टेस्ट में कोहली की दर्शकों ने आलोचना की थी। उसे मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ा था जब उन्होंने दर्शकों की ओर उंगली दिखा दी थी।

कोहली सिडनी टेस्ट की पहली पारी में कमाल नहीं दिखा पाए और 59 गेंदों में 23 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। लेकिन इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज (399 पारियों में) 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।  

Open in app