विराट कोहली ने की उबर कैब की सवारी, बोले- आखिरकार बैकसीट पर बैठने का मिल ही गया समय

Virat Kohli Uber Brand Ambassador: टीम इंडिया के कप्तान इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम से छुट्टी लेकर खाली समय को एन्जॉय कर रहे हैं।

By सुमित राय | Updated: March 9, 2018 15:49 IST2018-03-09T13:58:06+5:302018-03-09T15:49:27+5:30

Virat Kohli becomes Uber India's brand ambassador and takes ride on back seat | विराट कोहली ने की उबर कैब की सवारी, बोले- आखिरकार बैकसीट पर बैठने का मिल ही गया समय

Virat Kohli becomes Uber India's brand ambassador and takes ride on back seat

टीम इंडिया के कप्तान इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम से छुट्टी लेकर खाली समय को एन्जॉय कर रहे हैं। इन दिनों वे पत्नी और फैमिली के साथ समय गुजार रहे हैं। छुट्टी के समय में विराट कोहली उबर इंडिया से जुड़े और कार की पिछली सीट पर बैठकर कैब से राइड किया। दरअसल, ऐप बेस्ड टैक्सी बुकिंग सर्विस कंपनी उबर ने विराट कोहली को भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

विराट ने ट्विटर एक फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'थकान भरी यात्राओं के बाद आखिरकार बैक सीट पर बैठने का समय मिल ही गया।' फोटो शेयर करने के बाद विराट कोहली ने उबर इंडिया के पोस्ट को रीट्वीट किया। इस पोस्ट में एक वीडियो है और कोहली इसमें उबर को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं।


उबर ने एक बयान में कहा कि उबर इंडिया का कोहली के साथ गठजोड़ बाजार में 2018 में ब्रांड आधारित हस्तक्षेप की नींव रखेगा। कोहली ना सिर्फ उबर ब्रांड का चेहरा होंगे, बल्कि वह नवोन्मेषी विपणन और ग्राहक अनुभव पहलों में भी कंपनी की ओर से सक्रिय भागीदारी करेंगे।



बता दें कि निदाहास ट्रॉफी के लिए श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया और उन्हें आराम दिया गया। विराट के अलावा एमएस धोनी, भुवनेश्‍वर कुमार, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्‍गज खिलाड़ि‍यों को रेस्‍ट दिया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

क्रिकेट जगह की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app