2017 में ट्विटर के सबसे बड़े स्टार रहे विराट कोहली, मोदी-सलमान, सचिन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली का जलवा मैदान के बाद अब सोशल मीडिया पर भी चल रहा है, ट्विटर पर पिछले साल जुड़े सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 29, 2017 16:32 IST2017-12-29T16:27:51+5:302017-12-29T16:32:39+5:30

Virat Kohli becomes most followed indian sportsperson in 2017 on twitter | 2017 में ट्विटर के सबसे बड़े स्टार रहे विराट कोहली, मोदी-सलमान, सचिन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला साल 2017 में जमकर बोला और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीत का रिकॉर्ड भी बना दिया है। ये साल निजी जिंदगी में भी कोहली के लिए बेहद खास रहा और वह 11 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। 

कोहली की जबर्दस्त कामयाबी ने दुनिया भर में उनके फैंस की संख्या में जबर्दस्त इजाफा किया। यही वजह है कि इस साल ट्विटर पर किसी भी और भारतीय खिलाड़ी से ज्यादा लोगों ने कोहली को फॉलो किया। पिछले एक साल के दौरान ट्विटर पर कोहली के फॉलोअर्स की संख्या किसी भी भारतीय खिलाड़ी से ज्यादा बढ़ी है। 

नए फॉलोअर्स के मामले में कोहली ने मोदी-सलमान को छोड़ा पीछे
अगर फॉलोअर्स बढ़ने की औसत के हिसाब से देखा जाए तो कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर, पीएम मोदी और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली के इस समय ट्विटर पर 20.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह ट्विटर पर दसवें सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। पीएम मोदी 37.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। 

लेकिन पिछले एक साल के दौरान कोहली के फॉलोअर्स की संख्या 12.9 मिलियन से बढ़कर 20.8 मिलियन हो गई है, यानी कि इस साल उनसे 61 फीसदी नए फॉलोअर्स जुड़े। वहीं दिसंबर 2016 में पीएम मोदी के 24.6 मिलियन थे जो अब 37.5 मिलियन हो गए हैं, यानी कि पीएम से इस साल 52 फीसदी नए फॉलोअर्स जुड़े। वहीं एक साल पहले सलमान खान के 20.3 मिलियन फॉलोअर्स थे जो अब बढ़कर 28.5 मिलियन हो गए हैं, यानी कि सलमान से इस साल 40 फीसदी नए फॉलोअर्स जुड़े। 


कोहली के बाद सबसे ज्यादा बढ़े सचिन के फॉलोअर्स
कोहली के बाद पिछले एक साल के दौरान सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ने के मामले में सचिन का नंबर आता है, जिनके दिसंबर 2016 में 13.9 मिलियन फॉलोअर्स थे जो अब बढ़कर 21.7 मिलियन हो गए हैं, यानी पिछले एक साल के दौरान सचिन से 56 फीसदी नए फॉलोअर्स जुड़े, जो दिखाता है कि रिटायरमेंट के बावजूद सचिन फैंस के बीच कितने लोकप्रिय हैं। 


2017 में साल ट्विटर पर खेल के ये ट्रेंड्स रहे टॉप पर
2017 में ट्विटर पर पूर साल स्पोर्ट्स ट्रेंड्स ने धमाल मचाए रखा। लेकिन जिन चार ट्रेंड्स की सबसे ज्यादा धूम रही उनमें #ct17 (चैंपियंस ट्रॉफी 2017), #indvpak (भारत vs पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच), #IPL(आईपीएल), #wwc17 (महिला वर्ल्ड कप 2017)  #u17wc (अंडर17 वर्ल्ड कप) शामिल हैं । ये सभी इवेंट्स संयोग से 2017 के सबसे चर्चित खेल इवेंट्स भी रहे।   

Open in app