कोहली ने खेली 'विराट' पारी, इस खास अचीवमेंट को हासिल करने वाले बने पहले इंडियन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 159 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 160 की नाबाद पारी खेली।

By सुमित राय | Updated: February 8, 2018 14:53 IST2018-02-08T14:51:50+5:302018-02-08T14:53:20+5:30

Virat Kohli Becomes 1st Indian To Achieve This Unique Feat In ODIs | कोहली ने खेली 'विराट' पारी, इस खास अचीवमेंट को हासिल करने वाले बने पहले इंडियन

कोहली ने खेली 'विराट' पारी, इस खास अचीवमेंट को हासिल करने वाले बने पहले इंडियन

केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 124 रनों से मात देकर 6 मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़ती बना ली है। टीम इंडिया की इस जीत में हीरो रहे कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज युजवेंद्र चहल व कुलदीप यादव। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 160 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 159 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 160 की नाबाद पारी खेली। इस दौरान कोहली ने अपने वनडे करियर की 34वीं और साउथ अफ्रीका में दूसरी सेंचुरी पूरी की। इस शतक को लगाते ही कोहली ऐसे भारतीय कप्तान बन गए जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हो।

कप्तान के रूप में कोहली के नाम 12 शतक हो गए हैं, इसके लिए उन्होंने 43 पारी खेली। जबकि उनके बाद सौरव गांगुली का नंबर आता है, जिन्होंने 142 पारियों में 11 शतक लगाए हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर और धोनी का नंबर आता है और दोनों के नाम 6-6 शतक दर्ज हैं। कप्तान के रूप में सचिन ने 6 शतक लगाने के लिए 70 पारियां खेली, जबकि इतने ही शतक के लिए धोनी ने 171 पारिया खेली थी।

दक्षिण अफ्रीकी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

अपनी 160 रनों की पारी के बाद कोहली दक्षिण अफ्रीकी धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली के बाद सौरव गांगुली का नंबर आता है, जिन्होंने साल 2001 में जोहान्सबर्ग में 127 रनों की पारी खेली थी। 1992 में डब्ल्यूवी रमन ने सेंचुरियन में 114 रनों की पारी खेली थी। सबसे बड़ी पारी में फिर कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने इसी दौरे पर डरबन में खेले गए वनडे में 112 रन बनाए थे।

Open in app