कोहली और अनुष्का का ये वीडियो हो रहा है वायरल, दिल्ली में इस अंदाज में आए नजर

कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान हैं। आरसीबी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ खेलना है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 30, 2018 17:38 IST2018-03-30T17:37:00+5:302018-03-30T17:38:35+5:30

virat kohli and anushka sharma spotted in white t shirt delhi watch video | कोहली और अनुष्का का ये वीडियो हो रहा है वायरल, दिल्ली में इस अंदाज में आए नजर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भले ही पिछले साल शादी कर अपने अफेयर की चर्चाओं को विराम देने की कोशिश की थी। इसके बावजूद दोनों ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिनके बारे में सबसे अधिका बातें होती हैं। विरुष्का नाम से बेहद चर्चित रही ये जोड़ी भी एक-दूसरे के प्रति लगाव को दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली अक्सर अपनी पत्नी अनुष्का के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

बहरहाल, क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे कोहली दिल्ली स्थित ब्रिटिश आयोग में अनुष्का के साथ नजर आए। दोनों ने एक रंग के कपड़े पहने हुए थे। अनुष्का जहां उजले रंग की टॉप में थीं वहीं कोहली ने भी उजले रंग का टीशर्ट पहन रखा था। इस वीडियो को कोहली-अनुष्का के एक फैन पेज से शेयर किया गया है।

बता दें कुछ ही दिन पहले अनुष्का मेरठ में फिल्म की शूटिंग छोड़कर कोहली से अचानक मिलने दिल्ली आ पहुचीं थी। अनुष्का फिलहाल सुई धागा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं कोहली फिलहाल आराम फरमा रहे हैं। कोहली भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने श्रीलंका में हुए निदाहास ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया है। हालांकि, 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-11 में कोहली एक बार फिर मैदान पर अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे।

कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान हैं। आरसीबी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ खेलना है। (और पढ़ें- स्मिथ को रोता देख भावुक हुए वरुण धवन, सोशल मीडिया पर जताई सहानभूति)

Open in app